छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का सातवा प्रान्तीय सम्मेलन 23 और 24 को राजधानी मे….
रायपुर. छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सातवा प्रांतीय सम्मेलन दिनांक 23 और 24 सितम्बर को रायपुर के होटल बेबीलॉन, इंटरनेशनल वीआईपी रोड मे आयोजित किया जायेगा. ये दो दिवसीय आयोजन मे 7 सत्र रखे जायेंगे जिसमे प्रथम सत्र पाठयक्रम म छत्तीसगढ़ी जिसमे सत्र अध्यक्ष डॉ के एल वर्मा कुलपति छत्रपति शिवाजी विश्व विद्यालय, और डॉ चितरंजन कर वक्ता सुधीर शर्मा, डॉ जय भारती, डॉ कुसुम माधुरी टोप्पो, श्री पीसी लाल यादव, ऋतुराज साहू और मंच संचालन डॉ बिहारी लाल साहू करेंगे.दूसरा सत्र छत्तीसगढ़ राज बने के बाद छत्तीसगढ़ी गद्य साहित्य म नवाचार जिसमे सत्र अध्यक्ष डॉ परदेशी राम वर्मा और दादू लाल जोशी वक्ता सुधा वर्मा, अजय साहू, रामनाथ साहू, डुमन लाल, बसंत राघव मंच संचालन मंगत रविन्द्र तीसरा सत्र माटी महतारी छत्तीसगढ़ी नाटिका दूध मोंगरा की पेशकस होगी.इसके दूसरे दिन के सत्र मे छत्तीसगढ़ी राज बने के बाद महिला साहित्य कार मन के योगदान जिसमे सत्र अध्यक्ष सरला वर्मा और डॉ शैल शर्मा वक्ता डॉ अनुसूइया अग्रवाल, डॉ हँसा शुक्ला, डॉ शकुंतला तरार, डॉ तृषा शर्मा, श्रीमति सोरीन चन्दसेन मंच संचालन शोभा मोहन श्रीवास्तव छटवा सत्र मे छत्तीसगढ़ के लोक साहित्य सत्र अध्यक्ष डॉ विनय कुमार पाठक और डॉ जे आर सोनी वक्ता अरुण निगम, डॉ राजन यादव, श्रीमति आशा देशमुख, जी आर राणा मंच संचालन सुमन शर्मा वाजपेयी सातवा सत्र छत्तीसगढ़ी मे नवा पीढ़ी सत्र अध्यक्ष श्री गीतेश अमरोहित वक्ता डॉ हितेश तिवारी, डॉ वैभव बेमेतरिहा, तृप्ति सोनी मंच संचालन संजीव साहू इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी कविता पाठ का कार्यक्रम भी होगा जिसमे अंतरास्ट्रीय कवि श्री सुरेंद्र दुबे के साथ मीर अली मीर, रामेश्वर शर्मा के साथ राज्य भर के बुलाये गए कवियों का कविता पाठ होगा. इस आयोजन मे छत्तीसगढ़ी व्यंजन खास तौर पर रखा गया है जिसमे फरा, डुबकी कढ़ी छत्तीसगढ़ी भाजी खास तौर पर परोसा जायेगा.
साथ ही सेल्फी जोन छत्तीसगढ़ी थीम पढ़ाई म छत्तीसगढ़ी, राजकाज म छत्तीसगढ़ी, आठवीं अनुसूची मे छत्तीसगढ़ी को लेकर तैयार किया गया जायेगा. उक्त जानकारी आयोग के सचिव डॉ अनिल भतपहरी द्वारा प्रदान की गई है.




