देश विदेश
पीएम मोदी कल गाजियाबाद को देगे रैपिड रेल की सौगात

नई दिल्ली . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर को रैपिडएक्स का उद्घाटन करेंगे. साथ ही, वसुंधरा में जनसभा को संबोधित भी करेंगे. इस दौरान मोहन नगर और साहिबाबाद में दिनभर भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा. कार्यक्रम में वीवीआईपी से लेकर आम लोग तक शिरकत करेंगे. जाम से निपटने के लिए पुलिस ने बुधवार को रूट और डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है. एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि डायवर्जन 20 अक्तूबर की सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा.
प्रधानमंत्री के विमान को हिंडन एयरपोर्ट पर उतारने की तैयारी है. लेकिन, मौसम खराब होने की स्थिति में प्रधानमंत्री का काफिला दिल्ली से ही सड़क द्वारा यूपी गेट होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेगा. संभावित चार रूटों पर सुरक्षा प्लान तैयार हो गया है. इसके तहत हिंडन एयरफोर्स वाले रूट को महत्वपूर्ण है.




