खेल जगतदेश विदेश

भारत ने अपने ग्रुप के आखिरी मैच में ओमान के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की

भारत बनाम ओमान :एशिया कप 2025 के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने ओमान को 21 रनों से हराया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए और ओमान के सामने 189 रन का टारगेट रखा था। जवाब में ओमान के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में जबरदस्त खेल दिखाया। उनकी टीम ने आखिरी ओवर तक बल्लेबाजी की लेकिन वह 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सके। ओमान की तरफ से आमिर कलीम और हम्मद मिर्जा ने अर्धशतक लगाया। यह इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की लगातार तीसरी जीत है। भारत इस एशिया कप में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है।

संजू सैमसन ने भारत की तरफ से लगाया अर्धशतक
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ओमान के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल भारत की तरफ ओपनिंग के लिए उतरे, लेकिन गिल 8 गेंदों पर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए संजू सैमसन और अभिषेक के बीच 66 रन की पार्टनरशिप हुई। अभिषेक ने इस मैच में भी शानदार बल्लेबाजी की और 15 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अक्षर पटेल (26), तिलक वर्मा (29) दोनों बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन उसे वो बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। संजू सैमसन इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, उन्होंने 45 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 56 रन बनाए। ओमान की गेंदबाजी की बात करें तो वहां शाह फैजल, जितेन रामानंदी और आमिर कलीम ने दो-दो विकेट चटकाए।

आमिर कलीम और हम्मद मिर्जा ने ओमान के लिए की शानदार बल्लेबाजी
189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की शुरुआत काफी अच्छी रही। पहले विकेट के लिए जतिंदर सिंह और आमिर कलीम के बीच 56 रन की पार्टनरशिप हुई। जतिंदर सिंह 33 गेंदों में 32 रन बनाकर कुलदीप यादव की आउट हुए। इसके बाद नंबर तीन पर हम्मद मिर्जा बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने आमिर कलीम का अच्छा साथ दिया। दूसरे विकेट के लिए दोनों ने 93 रनों की साझेदारी की। भारत को दूसरी सफलता 18वें ओवर में मिली। इस ओवर में हर्षित ने आमिर कलीम को पवेलियन भेजा। उन्होंने 46 गेंदों में 7 चौके और दो छक्के की मदद से 64 रन बनाए। वहीं हम्मद मिर्जा 33 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए। भारत की तरफ से हर्षित, अर्शदीप, कुलदीप और हार्दिक ने एक-एक विकेट चटकाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button