अन्यविविध समाचार

पटवारी ममता चौहान पर बरस रही है किसकी “ममता” जिसने जंबो तबादले में भी आँच न आने दी..पिछले कई वर्षों से औरदा हल्के में है सुशोभित – कर रही सरकार की मिट्टी पलीद..!


⭕️ग्राम औरदा की पटवारी ममता चौहान की मनमानी से किसान हुए त्रस्त..

⭕️हर काम के एवज में मांगी जाती है रकम, भ्रष्टाचार की कमाई से खरीदी करोड़ों की ज़मीन..

रायगढ़/पुसौर – ग्राम औरदा के किसान इन दिनों बेहद आक्रोशित हैं क्योंकि वे पटवारी के मनमाने रवैये से भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। ग्रामवासी पटवारी ममता चौहान पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं कि वह जमीन से जुड़े हर छोटे-बड़े काम के लिए किसानों से अवैध वसूली कर रही हैं। पैसे लेकर भी काम न करना,महीनों वर्षों तक काम लटकाये रखना,कोई न कोई बहाना बना कर घुमाने की अद्भुत क्षमता से लबरेज ममता चौहान पर न जाने किसका वरद हस्त है कि गंभीर और अनेकों शिकायतों के बावजूद आज तक कार्रवाई तो दूर स्थानांतरण भी नहीं हुआ है।आपको बता दें कि विगत माह अप्रैल में रायगढ़ एवं पुसौर तहसील में  पटवारियों का जंबो तबादला हुआ था जिसमें कुछ पटवारियों को लगातार तीन चार स्थानांतरण का दंश झेलना पड़ा था तो वहीं तीन चार वर्षों से एक ही हल्के में पदस्थ पटवारी ममता चौहान का नाम लगभग शतप्रतिशत हुए इस तबादला सूची में भी बाहर रखा गया।

ग्रामवासियों का कहना है कि नामांतरण, सीमांकन, या अन्य राजस्व संबंधी कामों के लिए बिना ‘सुविधा शुल्क’ दिए कोई काम नहीं किया जाता। किसानों का आरोप है कि ममता चौहान ने भ्रष्टाचार से अर्जित राशि से अपने लिए अपने परिजनों के नाम पर करोड़ों रुपये की जमीन खरीद ली है।

जाँच की मांग:-
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पूर्व से अब तक पटवारी ममता चौहान के खिलाफ हुई शिकायतों की  निष्पक्ष जांच की जाए और ममता चौहान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button