वैदिक ग्रुप एम डी सैय्यद सलमा ने बड़े और बच्चों को दी ईद की ईदी

वैदिक नेचुरल हर्ब्स आर्गेनिक फार्मिंग प्रोडक्ट वैदिक ग्रुप वैदिक न्यूज नेटवर्क की एम डी सैय्यद सलमा ने इस साल माहे रमज़ान और ईद के मुबारक मौके पर जो रोज़ा तरावीह मुकम्मल कर रहे हैं और जो जरुरतमंद है ऐसे लोगों को उनके घर पहुंच कर ईद पर उन्हें ईदी तकसीम किया गया अलग-अलग हिस्सों व क्षेत्र में जाकर आज क ई जरूरतमंद लोगों मिल कर उनके चेहरों पर मुस्कान लाई इस मुबारक मौके पर वैदिक ग्रुप की एम डी सैय्यद सलमा ने कहा कि हम उन सभी लोगों तक पहुंचने की पुरी कोशिश कर रहे हैं जों किसी भी संप्रदाय समाज से जुड़े हैं और जो आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उनके त्योहार नहीं मना पाते हमें उन्हीं लोगों को मदद जरूर करनी चाहिए जों बीमार है आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इस अवसर पर मीना मोरे शोभा सेन्डे परितोष शर्मा सैय्यद ताजुद्दीन पुष्पा घ्रुव सहित वैदिक ग्रुप की पुरी टीम मौजूद रहीं