छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार
मुख्यमंत्री साय नये निवास में प्रवेश करेंगे

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार से अपने नये निवास में प्रवेश करने जा रहे है। शनिवार को नवा रायपुर अटल नगर में नवनिर्मित मुख्यमंत्री आवास में पूजा-अर्चना की और कल सुबह वे नये घर में प्रवेश करेंगे। इस अवसर पर एक विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
उल्लेखनीय हैं कि छत्तीसगढ़ की कमान सम्हालने के बाद मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय शुरु से ही नवा रायपुर अटल नगर में नवनिर्मित सेक्टर 27 के मुख्यमंत्री आवास में रहने की इच्छा रखते थे लेकिन अपरिहार्य कारणों से उस समय तक मुख्यमंत्री आवास बनकर तैयार नहीं हो पाया था, इस वजह से वे सिविल लाइन स्थित पुराने बंगले में निवास कर रहे थे। वर्तमान में मंत्रियों के लिए तैयार हो रहे बंगलों में कृषि मंत्री रामविचार नेताम पूर्व में ही प्रवेश कर चुके है।