शमी को मिला शादी का ऑफर

वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और इस समय उनके नाम 16 विकेट दर्ज है. बता दें कि शमी ने अपने परफॉर्मेंस से फैन्स को ही नहीं बल्कि फिल्म अभिनेत्री को भी दिवाना बना दिया है. फिल्म फिल्म एक्ट्रेस पायल घोष ने सोशल मीडिया मंच एक्स (X) पर पोस्ट शेयर कर शमी को शादी का ऑफर दिया और साथ ही एक खास शर्त भी रखा है. पायल ने पोस्ट में लिखा, “शमी तुम अपना इंग्लिश सुधार लो, मैं तुमसे शादी करने के लिए रेडी हूं.’ पायल ने यह पोस्ट 2 नवंबर को किया था. जिसपर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं.
बता दें कि शमी भारत की ओर से वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम अबतक कुल 47 विकेट वर्ल्ड कप में हो गए हैं. इस वर्ल्ड कप में शमी ने केवल 4 मैच खेले हैं और कुल 16 विकेट लेने में सफलता हासिल की है तो वहीं 2 बार 5 विकेट हॉल भी किए हैं.
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी. इस समय तीन टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ऐसी टीम है जो सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अब सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथे टीम कौन होगी. इसको लेकर तीन टीमों के बीच जंग जारी है. ये तीन टीमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम है.
भारतीय टीम एक मैच और खेलने वाली है. भारत का अगला मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के साथ होना है. बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी है.




