टूटेजा, त्रिपाठी, अनवर, अरविंद व टिल्लन के खिलाफ ईडी ने 10 हजार पन्नों का चालान और 220 पन्नों का अभियोजन दस्तावेज किया पेश

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस शासनकाल में हुए दो हजार करोड़ रूपए के शराब घोटाले की चार्ज शीट आज ईडी की विशेष अदालत में पेश किया है जिसमें पूर्व आईएस अनिल टूटेजा, आईटीएस एपी त्रिपाठी, अनवर ढेबर, अरविन्द सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को आरोपी बताया है। 10 हजार पन्नों की चार्ज शीट के साथ 220 पेज के पूरक दस्तावेज भी जमा किया है। उक्त सभी आरोपी इस समय जेल में हैं।
इस केस में पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा के खिलाफ ईडी की स्पेशल कोर्ट में 5 हजार 710 पन्नों का चालान और 220 पन्नों का अभियोजन दस्तावेज पेश किया है। ईडी के वकील ने कोर्ट को टूटेजा की 205 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के साथ एक हार्ड डिस्क जब्त करने की सूचना भी दी है। ईडी ने कोर्ट में पेश चालान में कहा कि अनिल टूटेजा ने अनवर ढेबर के साथ मिलकर सिंडिकेट बनाकर घोटाला किया और राज्य सरकार को चंपत लगाई। अनिल टूटेजा, अनवर ढेबर, एपी त्रिपाठी, निरंजन दास और अन्य पर नकली होलोग्राम बनाकर शराब बेचने का आरोप लगाया गया है। 19 जुलाई को इस मामले की अगली सुनवाई होगी।