कृषि महाविद्यालय ढोलिया में एक दिवसीय रक्तदान शिविर सम्पन्न, छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

बेमेतरा , रेवेन्द्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र ढोलिया में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रभारी के संयोजन में ष्एक दिवसीय रक्तदान शिविरष् का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन महाविद्यालय परिसर में जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से किया गया, जो कि महाविद्यालय में एनएसएस के अंतर्गत आयोजित किया गया पहला रक्तदान शिविर था। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा को प्रोत्साहित करना एवं युवाओं को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करना रहा। इस अवसर पर अधिष्ठाता ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नियमित रक्तदान करने से न केवल किसी की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह रक्तदाता की सेहत के लिए भी लाभकारी होता है। इससे शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है और दिल की सेहत बेहतर होती है। रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के 20 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण की सक्रिय उपस्थिति रही और सभी ने सामूहिक रूप से इस मानवीय पहल को सफल बनाया।