कुल्लू के लगघाटी में बादल फटने से तबाही, बह गए कई घर और कारें

कुल्लू । हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में देर रात बादल फटने से लोग दहशत में आ गए। जानकारी के अनुसार, कुल्लू के दूरदराज क्षेत्र लगघाटी में बादल फटने से कई घर और कारें बह गई।
यह घटना रात लगभग डेढ़ बजे की है। घटना लगघाटी के भुबू के आसपास के गांवों में हुई। बादल फटने से न सिर्फ यहां की सड़कें, बल्कि कई घर और गाड़ियों के बह जाने की भी सूचना है। यह बेहद दूरदराज का क्षेत्र है इसलिए अधिक जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
बताया जा रहा है कि मंडी और कुल्लू की सीमा पर भुभू जोत पहाड़ पर देर रात बादल फट गया। पहाड़ के एक तरफ कुल्लू जिला की लगघाटी है तो दूसरी तरफ मंडी जिला की चौहार घाटी। दोनों ही तरफ काफी तबाही हुई है। कुल्लू की लगघाटी में 3 मकानों और कुछ गाड़ियों के बहने की सूचना है तो मंडी के चौहार घाटी में भी जमकर तबाही हुई है।
चौहार घाटी के सिल्हबुधानी, कुंगड और स्वार गांव में रात मूसलाधार बारिश हुई। यहां पर एक दुकान, दो मछली फ़ार्म, 3 फ़ुटब्रिज और सैकड़ों बीधा जमीन बर्बाद हो गईl साल 1993 में भी इसी स्थान पर बादल फटने से भारी तबाही हुई थीl




