छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

सराफा एसोसिएशन चुनाव को लेकर एकता पैनल ने जारी किया संकल्प पत्र

रायपुर । छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ सराफा एकता पैनल ने सोमवार को अपना संकल्प पत्र वरिष्ठजनों की मौजूदगी में जारी किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में सराफा व्यापारी और सदस्य उपस्थित थे। सभी ने एकता पैनल के प्रत्याशियों को पूर्ण समर्थन देकर विजयी बनाने का संकल्प लिया, ताकि निःस्वार्थ रूप से केवल छत्तीसगढ़ के सराफा व्यापारियों के हित में काम हो सके।

इस अवसर पर वरिष्ठ सराफा व्यवसायी भीखमचंद कोचर, शिवराज भंसाली, महावीरचंद बूरड़, चेतन सोनी, हरख मालू, पवन सोनी, संजय कानूगा, प्रकाश गोलछा, हर्षवर्धन जैन व अन्य सराफा व्यवसायी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ सराफा एकता पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कमल सोनी (बिलासपुर), महासचिव प्रकाश गोलछा (रायपुर) व हर्षवर्धन जैन (रायपुर) ने कहा कि विकास और विस्तार के लिए बदलाव जरुरी है। हम पद और स्वयं की व्यापारिक स्वार्थहित से दूर, केवल छत्तीसगढ़ सराफा व्यापारियों की निःस्वार्थ सेवा के लिए आगे आए हैं। इसलिए आप सभी से निवेदन है कि हमारे पैनल के पक्ष में मतदान कर सेवा का मौका प्रदान करें। सभी सदस्यों को मतदान के लिए 23 जून को अपना परिचय पत्र एवं सराफा का लेटर हेड लाना अनिवार्य होगा।

छत्तीसगढ़ सराफा एकता पैनल के चुनाव संचालक हरख मालू और पवन सोनी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि संकल्प पत्र में सराफा व्यापारियों द्वारा सुझाए गए विषयों को शामिल किया गया है। ताकि रायगढ़ से राजनांदगांव और बस्तर से अंबिकापुर तक सभी को एक सूत्र में जोड़ा जा सके। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन हम सबका है। सामूहिक नेतृत्व के साथ हम सबको लेकर पूरी पारदर्शिता के साथ काम करेंगे।

संकल्प पत्र में शामिल प्रमुख बिंदु:
1. अनेक वर्षों से लंबित रायपुर में भव्य सराफा भवन का निर्माण प्रशासन एवं व्यापारियों के सहयोग से जल्द पूर्ण करवाना।
2. रायपुर के साथ अलग-अलग स्थानों में जेम्स एवं ज्वेलरी पार्क का निर्माण करना, जिससे दूरस्थ क्षेत्र के व्यापारियों का व्यापार सुगम बनाया जा सके।
3. छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की वेबसाइट (पोर्टल) के माध्यम से सभी प्रकार की जानकारी हर समय उपलब्ध कराना। व्यापारियों की समस्याओं के हल के लिए शिकायत व सुझाव दर्ज कराने की सुविधा रहेगी। व्यापारियों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 24×7 उपलब्ध रहेगा।
4. व्यापार को सुगम रूप से संचालन करने के लिए शासन की योजनाओं एवं सहयोग का लाभ प्राप्त करना एवं व्यापारियों की परेशानियों का निदान के लिए प्रशासन की ओर से उचित सहायता प्रदान करना।
5. बिलासपुर न्यायधानी में एक विधिक सलाहकार (हाई कोर्ट अधिवक्ता) नि:शुल्क सेवा के साथ उपलब्ध रहेगा तथा सभी जिलों में भी सलाहकार की व्यवस्था की जाएगी।
6. प्रत्येक संभाग में अलग-अलग समय पर वार्षिक सम्मेलन का आयोजन करना, जिससे आपसी मेलजोल से व्यापारिक तथा व्यक्तिगत संबंधों में मधुरता बढ़ाना, ताकि एसोसिएशन एक परिवार के रूप में परिलक्षित हो।
7. सभी सराफा एसोसिएशन को न्यूनतम एकमुश्त शुल्क के साथ अनिवार्य आजीवन सदस्यता प्रदान करना एवं संगठन का विस्तार करते हुए और अधिक एसोसिएशन को जोड़ना।
8. प्रति वर्ष हर जिले में एक वर्कशॉप व कार्यशाला का आयोजन करना, जिसमें जिलों के सदस्यों के साथ जिला व पुलिस प्रशासन की मीटिंग करना ताकि सराफा व्यापारियों को मार्गदर्शन मिल सके और उनकी समस्याओं का निदान हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button