पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने अब केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है. इंडिया गठबंधन से अलग हटकर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकीं सीएम ममता ने शुक्रवार को केंद्र को सभी बकाया राशि का भुगतान करने के लिए सात दिनों का समय देते हुए उन्होंने कहा कि इस समय सीमा के भीतर अगर केंद्र सरकार फंड रिलीज नहीं करती है तो पार्टी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी.
बनर्जी ने यह टिप्पणी 75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजभवन में एक कार्यक्रम के बाद की. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अगर केंद्र सरकार ने फंड जारी नहीं किया तो हम बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे.’