खेल जगत

युजवेंद्र चहल संग लिंकअप की खबरों के बीच महवश ने बयां की दिल की बात, क्रिकेटर को बताया सबसे केयरिंग पर्सन

मुंबई: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक के बाद अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर चहल और आरजे महवश की नजदीकियों इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को अब तक सिर्फ दोस्ती बताया है, लेकिन अक्सर मैच के दौरान दोनों को साथ में देखा गया है।

सिर्फ इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट्स और एक-दूसरे के लिए सपोर्ट कुछ और ही इशारा करता है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में महवश ने चहल की एक खूबी का ज़क्र करते हुए उन्हें सबसे ज्यादा केयरिंग इंसान बताया है।

आरजे महवश ने यूजी को लेकर कही ये बात
दरअसल, मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में जब आरजे महवश से पूछा गया कि वह क्रिकेटर चहल से कौन-सी क्वालिटी चुराना चाहेंगी, तो उन्होंने बेझिझक जवाब दिया, “उनकी अच्छाई और विनम्रता।” उन्होंने आगे कहा, “वह सच में बहुत केयरिंग हैं। वह उन लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं, जिन्हें वह प्यार करते हैं। मैं ये खूबी जरूर उनसे लेना चाहूंगी।”

महवश की यह टिप्पणी तब सामने आई है जब हाल ही में उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स की चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत के बाद चहल के लिए एक इमोशनल पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था कि “अपने लोगों का हर मुश्किल वक्त में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सब तुम्हारे साथ हैं, युजवेंद्र चहल।” इस पर चहल ने भी दिल छू लेने वाला जवाब दिया, “आप लोग मेरी रीढ़ हैं! मुझे हमेशा ऊंचा रखने के लिए शुक्रिया।”

महवश ने एक्टिंग में किया डेब्यू
इन सबके बीच महवश ने अपने करियर में एक नया अध्याय शुरू किया है। उन्होंने हाल ही में वेब सीरीज ‘प्यार पैसा प्रॉफिट’ से एक्टिंग में डेब्यू किया है। यह शो दुर्जोय दत्ता के नॉवेल Now That You’re Rich… Let’s Fall In Love से प्रेरित है और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है। इस सीरीज में उनके साथ प्रतीक यादव, मिहिर आहूजा, नील भूपालम, शिवांगी खेडकर और आशीष राघव भी हैं।

बता दें, महवश और चहल की इस खास बॉन्डिंग को देखकर फैंस लगातार कयास लगा रहे हैं कि दोनों डेट कर रहे हैं। लेकिन अब तक उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button