कटासराज मंदिरों के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों को जारी हुआ 62 वीजा

चंडीगढ़. पाकिस्तान उच्चायोग ने पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में किला कटास के नाम से जाने जाने वाले श्री कटासराज मंदिरों के दर्शन के लिए नई दिल्ली में भारतीय तीर्थयात्रियों को 62 वीजा जारी किए. भारतीय हिंदू तीर्थयात्री 19-25 दिसंबर तक पाकिस्तान की यात्रा करेंगे.
नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी एजाज खान ने इसकी पुष्टि करते हुए तीर्थयात्रियों की सुरक्षित यात्रा की कामना की. इस माह की शुरुआत में, पाकिस्तान उच्चायोग ने सिंध के शदानी दरबार हयात पिताफी में शिव अवतारी सतगुरु संत शदाराम साहिब की 315वीं जयंती समारोह में भाग लेने के लिए भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को 104 वीजा जारी किए थे.
1974 के धार्मिक तीर्थस्थलों की यात्रा पर भारत-पाकिस्तान प्रोटोकॉल के तहत, भारत से हजारों सिख-हिंदू तीर्थयात्री हर साल विभिन्न धार्मिक मौकों पर पाकिस्तान जाते हैं.