छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार
हज-2025 के लिए ऑनलाइन हज आवेदन शुरू

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि, हज कमेटी ऑफ़ इंडिया, मुंबई द्वारा हज 2025 के लिए ऑनलाइन हज आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 13/08/2024 से शुरू की जा चुकी है। ऑनलाइन हज आवेदन हज कमेटी ऑफ़ इंडिया की वेब साइट www.hajcommittee.gov.in पर उपलब्ध है, आवेदकगण हज सुविधा एप्प्स के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। हज आवेदकों के पास दिनांक 15/01/2026 तक की वैधता युक्त पासपोर्ट होना लाज़मी है। ऑनलाइन हज फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 09/09 /2024 निर्धारित है, सभी आवेदकगण, आवदेन करने के पूर्व हज गाइडलाइन को पढ़कर समस्त दिशा निर्देशों का पालन करे। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी रायपुर के दूरभाष क्रमांक 0771-4266646 पर संपर्क किया जा सकता है।