हंसी का डबल डोज, बारिश, पहाड़ और क्रिकेट, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा देखे व खेले जाने वाले खेल क्रिकेट है। ये ही कारण है कि यहां क्रिकेटर्स को भगवान तक का दर्जा दे दिया जाता है। हिंदुस्तान की हर गली-मोहल्ले में आपको क्रिकेट विशेषज्ञ मिल जाएंगे। यहां हर उम्र के इंसान को क्रिकेट के मजे लेते हुए देखा जा सकता है।
भारत में क्रिकेट की दिवानगी इतनी हैं कि चाहे स्थिति कैसी भी हो, लोग क्रिकेट खेलने का मौका नहीं छोड़ते हैं। सोशल मीडिया पर ठीक एक ऐसा ही वीडियो देखा जा रहा है। इस वीडियो में एक ग्रुप पहाड़ की चोटी पर क्रिकेट खेल रहा है। जहां पर पिच सीधी नहीं, बल्कि उंची है। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
पहाड़ की चोटी पर लिया क्रिकेट का मजा
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो किसी अच्छे स्टेडियम या समतल मैदान का नहीं है। ये वीडियो किसी पहाड़ी का है, जहां पर लोग क्रिकेट का मजा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मुकाबले का सोशल मीडिया पर लोग जमकर लुफ्त उठा रहे हैं। इस दौरान बल्लेबाज पहाड़ की उंचाई पर बल्लेबाजी कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ फील्डर पहाड़ के नीचे फील्डिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस मैच की पिच बिल्कुल भी सपाट नहीं है। ये ही कारण है कि गेंदबाज को जोर लगाकर गेंद को उपर की तरफ फेंकना पड़ रहा है। गेंदबाज के लिए ये बड़ा चैलेंज है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि पहाड़ के उपर स्टंप लगाए गए हैं। ऐसे में गेंदबाज को पूरी ताकत के साथ गेंद फेंकनी पड़ रही है।
रन लेने के लिए फिसलता बल्लेबाज
एक पहाड़ी की चोटी पर बल्लेबाज को फुल टॉस गेंद मिली, जिस पर उसने शानदार शॉट जड़ा। रन लेने के लिए वह फिसलता हुआ नीचे उतरा, जिसे देख दर्शक हंसी से लोटपोट हो गए। दूसरे बल्लेबाज को रन पूरा करने के लिए पहाड़ चढ़ना पड़ा। दोनों ने दो रन लिए, लेकिन स्ट्राइक बदलने के लिए बल्लेबाज को फिर से पहाड़ी पर चढ़ने की मशक्कत करनी पड़ी। यह मजेदार वीडियो Out Of Context Cricket के एक्स अकाउंट पर शेयर हुआ, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।