सन ऑफ सरदार 2 का बॉक्स ऑफिस पर हालत खराब, जानें धड़क 2 का सेकंड मंडे कलेक्शन

अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ और तृप्ति डिमरी-सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर ‘धड़क 2’ एक ही दिन रिलीज हुई थीं। जहां एक ओर ‘सन ऑफ सरदार 2’ कॉमेडी-ड्रामा जॉनर की मल्टीस्टारर फिल्म है, वहीं ‘धड़क 2’ एक रोमांटिक ड्रामा है। दोनों ही फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीदें थीं, लेकिन हकीकत में ये दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रहीं।
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने दर्शकों को निराश किया है। इस फिल्म से दर्शकों को खास उम्मीद इसलिए थी क्योंकि साल 2012 में आई इसकी पहली किस्त ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि सीक्वल इस जादू को दोहरा नहीं पाई। पहले हफ्ते में फिल्म ने किसी तरह 33 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया, लेकिन दूसरे हफ्ते में कमाई की रफ्तार सुस्त पड़ गई।
सन ऑफ सरदार 2 का कलेक्शन
‘सन ऑफ सरदार 2’ ने 8वें दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, फिल्म ने 9वें दिन 4 करोड़ रुपये कमाए। इतना ही नहीं फिल्म ने 10वें दिन 3.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। लेकिन दूसरे मंडे को, यानी 11वें दिन, फिल्म सिर्फ 1 करोड़ रुपये ही कमा सकी। इस तरह 11 दिनों का कुल कलेक्शन 43 करोड़ रुपये रहा, जो फिल्म के बजट और उम्मीदों के मुकाबले काफी कम है।
धड़क 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दूसरी ओर, ‘धड़क 2’ का हाल और भी खराब रहा। शाजिया इकबाल निर्देशित यह फिल्म, तृप्ति और सिद्धांत की नई जोड़ी के बावजूद, पहले दिन से ही धीमी साबित हुई। पहले हफ्ते में फिल्म ने सिर्फ 16.7 करोड़ रुपये कमाए। 8वें दिन इसका कलेक्शन 65 लाख, 9वें दिन 1.4 करोड़ और 10वें दिन 1.65 करोड़ रहा। वहीं 11वें दिन यह सिर्फ 60 लाख रुपये ही कमा पाई। कुल मिलाकर 11 दिनों में ‘धड़क 2’ की कमाई महज 21 करोड़ रुपये रही, जो बॉक्स ऑफिस के लिहाज से निराशाजनक है।
धड़क 2 की धीमी शुरुआत
दोनों फिल्मों के प्रदर्शन से साफ है कि न तो स्टारकास्ट और न ही सीक्वल का टैग दर्शकों को थिएटर तक खींच पाया। जहां ‘सन ऑफ सरदार 2’ की कहानी और कॉमेडी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, वहीं ‘धड़क 2’ की धीमी शुरुआत और कमजोर वर्ड ऑफ माउथ ने इसके बिजनेस को प्रभावित किया। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में ये फिल्में अपनी गिरती कमाई को संभाल पाती हैं या नहीं।