देश विदेशरोजगार समाचार

रुपए की सबसे बड़ी बढ़त, होली के बाद डॉलर को मिला जबरदस्त झटका

होली के त्योहार की वजह से शुक्रवार को करेंसी मार्केट बंद थी. उसके बाद शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहा. करेंसी मार्केट तीन दिनों के बाद खुला और रुपए ने आते ही धमाका कर दिया. रुपए में डॉलर के मुकाबले में 25 पैसे की जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. उसका फेड पॉलिसी की नरमी और आरबीआई की ओर से ब्याज दरों में कटौती की वजह से रुपए में तेजी का माहौल बना हुआ. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में रुपए में और भी तेजी देखने को मिल सकती है.

गुरुवार को 17 पैसे की तेजी अब 25 पैसे की बढ़त यानी गुरुवार से अब तक रुपया 42 पैसे की बढ़त ले चुका है. इस तेजी की वजह से डॉलर के मुकाबले में रुपया एक बार फिर से 87 के लेवल से नीचे आ गया है. जोकि डॉलर के लिए काफी बुरे संकेत है.

रुपए में जबरदस्त तेजी

सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे बढ़कर 86.80 पर पहुंच गया, क्योंकि घरेलू शेयर बाजार में तेजी के साथ शुरुआत हुई और एशियाई मुद्राओं में मजबूती का रुख जारी रहा. विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि रुपया निकट भविष्य में अपनी बढ़त जारी रख सकता है, क्योंकि फेड की नरम नीति की उम्मीद ने डॉलर पर दबाव डाला है, जिससे रुपये की रिकवरी में और मदद मिली है.

हालांकि, ग्लोबल रिस्क सेंटीमेंट और तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव रुपए की अगली चाल को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज मार्केट में रुपया डॉलर के मुकाबले 86.90 पर खुला, फिर कुछ बढ़त के साथ 86.80 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 25 पैसे अधिक है. गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे बढ़कर 87.05 पर बंद हुआ. होली के त्यौहार के अवसर पर शुक्रवार को विदेशी मुद्रा और शेयर बाजार बंद रहे.
क्या कह रहे हैं जानकार

सीआर फॉरेक्स एडवाइजर्स ने कहा कि यूएसडी/आईएनआर जोड़ी के निकट से मध्यम अवधि में 86.80-87.40 की सीमा के भीतर कारोबार करने की उम्मीद है. इस बैंड से आगे निकलने पर उसी दिशा में 30-50 पैसे की अतिरिक्त चाल चल सकती है, जिससे बाजार सहभागियों को संभावित अस्थिरता के लिए हाई अलर्ट पर रहना होगा. बाजार सहभागियों की आरबीआई के रुख पर भी कड़ी नजर रहेगी, क्योंकि संभावित हस्तक्षेप से रुपये की चाल प्रभावित हो सकती है.
शेयर बाजार में तेजी

इस बीच, यूएस डॉलर इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.70 पर कारोबार कर रहा था. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 71.08 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 405.89 अंक यानी 0.55 प्रतिशत बढ़कर 74,234.80 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 153.65 अंक यानी 0.69 प्रतिशत बढ़कर 22,550.85 अंक पर था.

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध आधार पर 792.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस बीच, आरबीआई के अनुसार, 7 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15.267 अरब डॉलर बढ़कर 653.966 अरब डॉलर हो गया. पिछले सप्ताह कुल भंडार 1.781 अरब डॉलर घटकर 638.698 अरब डॉलर रह गया था. रुपए में उतार-चढ़ाव को कम करने में मदद के लिए आरबीआई द्वारा विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप के साथ-साथ रीवैल्यूएशन के कारण हाल ही में भंडार में गिरावट का रुख रहा था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button