छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

रायपुर में मिला नाबालिग का नरकंकाल, पुलिस जुटी जांच में

रायपुर। आरंग इलाके के गौरभांठ में नदी के सुनसान तट पर नाबालिग का कंकाल बरामद हुआ। परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले को हत्या का मानकर जांच प्रारंभ कर दी गई है। मृतक की पहचान उसके कपड़ों व जूते के आधार पर परिजनों ने धनेन्द्र साहू (साढ़े 15 वर्ष) निवासी मूलतः बागबाहरा के रूप में की है।

वह 20 दिन पहले 19 फरवरी को मंदिरहसौद-लखौली के बीच से गायब हुआ। इसी दिन मोबाइल फोन भी बंद हो गया। जबकि आरंग थाना क्षेत्र के गौरभांठा में सुनसान जगह पर 5 मार्च को नरकंकाल मिला। आठ मार्च को उसकी पहचान हुई। मृतक का मोबाइल फोन गायब है और शव भी संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है।
योजना बनाकर की गई हत्या

पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि मंदिरहसौद में जेसीबी में हेल्परी करने वाले धनेन्द्र की हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई। हत्या कैसे हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा लेकिन नदी तट पर ऐसी जगह शव को फेंका गया, जहां आमतौर पर कोई नहीं जाता। आसपास मृत मवेशियों की हड्डियां बिखरी हुई थी। मतलब वहां सड़ी-गली मांस की बदबू रहती है। इसलिए कोई आता-जाता नहीं। शव का मांस गल चुका है और केवल हड्डियां ही बची हैं। खोपड़ी से पता चला कि वह किसी मनुष्य की है। मृतक पैंट शर्ट पहने हुए था, वह भी वहीं पर बरामद हुआ है। पैर के जूते व कपड़ों से ही धनेन्द्र की पहचान हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button