खेल जगत

मिचेल स्टार्क आईपीएल ऑक्शन में करोड़पति क्या बने, लाइव टीवी में साथी खिलाड़ियों ने…

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए 19 दिसंबर को दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने 24.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम धनराशि में अपने साथ जोड़ा। आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी बनने के बाद से स्टार्क लगातार सुर्खियों में हैं।

स्टार्क भी आईपीएल में मिले इस भारी भरकम धनराशि का आनंद उठा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने 7 क्रिकेट के साथ खास बातचीत की। इस बीच वहां उपस्थित कंगारू टीम के पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी जमकर खिंचाई की। इस पल का एक वीडियो 7 क्रिकेट ने भी साझा किया है।
साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ट्रेंट कोपलैंड मजाक में खांसते-खांसते एक नोट स्टार्क के ऊपर गिरा देते हैं। हालांकि, कोपलैंड की इस हरकत से स्टार्क नाराज नहीं होते हैं, बल्कि वह भी मुस्कुराते हुए नजर आते हैं।

स्टार्क का मजाक उड़ाते हुए इस दौरान कोपलैंड को कहते हुए सुना जा सकता है माफ कीजिए दोस्त। इस बीच ऐसा प्रतीत होता है जैसे कोपलैंड यह जताने की कोशिश कर रहे हैं कि स्टार्क के पास बहुत सारे पैसे हैं और गलती से उनकी जेब से यह गिर गया है।

कोपलैंड की इस हरकत के बाद स्टार्क ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा आपको इसकी आवश्यकता पड़ सकती है दोस्त। इसके बाद वहां उपस्थित पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग सहित पैनल के सभी सदस्य हंसने लगते हैं।

बता दें मिचेल स्टार्क पहली बार आईपीएल में शिरकत करने नहीं जा रहे हैं। साल 2015 में वह आरसीबी के लिए जलवा बिखेर चुके हैं। उसके बाद उन्होंने अपनी फिटनेस और ऑस्ट्रेलियाई टीम को तवज्जो दी। करीब आठ साल बाद वह एक बार फिर से आईपीएल में जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button