देश विदेशफ़िल्मी जगत

महेश बाबू को मिली ED की नोटिस, 27 को होगी पूछताछ, जानें क्या है मामला

टॉलीवुड के सुपरस्टार महेश बाबू के खिलाफ ED ने नोटिस जारी किया है। ईडी की तरफ से जारी यह नोटिस सुराना ग्रुप और साई सूर्या डेवलपर्स मामले में जारी किया गया है। उन पर निवेश को प्रभावित करने का आरोप लगा है। इस मामले में उन्हें 27 अप्रैल को पूछताछ के लिए उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

इसी महीने की 16 तारीख को हैदराबाद के सुराना ग्रुप और साई सूर्या डेवलपर्स के कई ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी। छापेमारी की उस कार्रवाई में ईडी को सिकंदराबाद के बावली में सुराना इंडस्ट्रीज के एमडी नरेंद्र सुराना के घर बड़ी मात्रा में नकदी प्राप्त हुई है। सुराना इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी साई सूर्या डेवलपर्स के एमडी सतीश चंद्र गुप्ता के घर पर भी बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई। इन कंपनियों पर बैंकों से बड़ी मात्रा में लोन लेने और सैकड़ो करोड़ की कर चोरी का आरोप है।

सुराना इंडस्ट्री ने ही महेश बाबू को विज्ञापन भी दिया था, जिसके लिए उन्हें भी कंपनी ने बड़ी मात्रा में भुगतान किया है। कुछ पैसे कैश तो कुछ का ट्रांजैक्शन आरटीजीएस के तहत हुआ है। महेश बाबू को किए गए भुगतान के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि कंपनी पर ईडी का शिकंजा तो कसा हुआ है। महेश बाबू के लिए भी मामले में मुश्किल पैदा हो सकती है। फिलहाल वह राजामौली की फिल्म की SSMB29 की शूटिंग में व्यस्त हैं। महेश बाबू इस फिल्म में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आने वाले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button