क्राइमछत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

मंत्री यादव हत्याकांड में हिस्ट्रीशीटर अजय दुबे के भतीजे सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग । बस स्टैंड के पार्किंग ठेकेदार मंत्री यादव की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अजय दुबे के भतीजे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस को अजय दुबे व उसके एक और भतीजे की तलाश है। गिरफ्तार आरोपियों अक्षत दुबे, शुभम शर्मा व वंश राजपूत के खिलाफ धारा 302, 120बी, 341, 34 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। बता दें 21 मई को सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस को सूचना मिली की नाका चौक गंजपारा में अक्षत दुबे, अभिषेक दुबे उर्फ  चंदु दुबे,  शुभम शर्मा व वंश राजपूत ने पचरीपारा निवासी श्रीराम यादव उर्फ  मंत्री यादव को धारदार हथियार से मारकर फरार हो गए। मंत्री यादव अपने एक साथी के साथ शराब लेकर नदी की ओर जा रहा था।

इस दौरान मौके की ताक में बैठे इन चारों ने हमला कर दिया। घायल मंत्री यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने एसीसीयू के निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय व  थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी के लिए लगाया। पुलिस ने पतासाजी के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में टीम भेजकर अक्षत दुबे उर्फ  मान्य पिता विजयशंकर दुबे उम्र 23 साल निवासी कादम्बरी नगर दुर्ग, शुभम शर्मा पिता ओमप्रकाश शर्मा उम्र 25 साल निवासी आदित्य नगर दुर्ग तथा वंश राजपूत पिता सतीश राजपूत उम्र 19 साल निवासी गया नगर दुर्ग को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में इन सभी ने मिलकर मंत्री यादव की हत्या की बात मानी है।

अजय दुबे से था मृतक का विवाद पुलिस पूछताछ में आरोपी अक्षत दुबे ने बताया कि कुछ माह पहले मंत्री यादव ने उसके चाचा अजय दुबे के साथ मारपीट की थी। इस बात को लेकर अजय दुबे ने अपने भतीजों को बताया था की मंत्री यादव को छोडना नहीं है, मौका देखकर निपटना है। अजय दुबे व उसके भतीजे अक्षत दुबे व चंदु दुबे हमेशा ताक में रहते थे मंत्री यादव को कैसे भी निपटना है। इस बीच घटना दिनांक को आरोपी अक्षत दुबे अपने अन्य साथियों अमिताभ दुबे उर्फ चंदु, शुभम शर्मा, वंश राजपूत के साथ गंजपारा में घूम रहा था। शराब दुकान के पास मिला मंत्री यादव अक्षत दुबे ने देखा कि शराब भ_ी के पास मंत्री यादव अपने साथी के साथ खड़ा हुआ है।

अक्षत दुबे व उसके साथी रेकी करते हुए गंज चौक के पास गाड़ी रोकी और मंत्री यादव व उसके अन्य साथी के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट होता देखकर मंत्री यादव का साथी बलराम यादव वहा से भाग गया। इसके बाद चंदु दुबे, अक्षत दुबे और शुभम व अन्य मिलकर चाकू व कड़ा से मंत्री यादव की जाघं, कुले, सीना और पीट में वार कर दिया। इसके बाद सभी वहां से भाग गए। इधर मंत्री यादव को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके पास से घटना में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल, 2 धारदार चाकू एवं घटना के समय पहने कपड़े बरामद किए हैं। इस मामले में अमिताभ दुबे उर्फ चंदू एवं संदेही अजय दुबे फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button