खेल जगत

‘भाभी मैच देखने नहीं आईं इसीलिए टीम हार गई…’, हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड की …

मुंबई: 1 जून को खेले गए आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उतरी मुंबई इंडियंस इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई। अब 3 जून को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

हालांकि, मुंबई इंडियंस के बाहर होते ही हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, टीम की हार के तुरंत बाद जैस्मिन ने इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट कीं, जिन पर यूजर्स लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का पोस्ट
जैस्मिन वालिया अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बार एग ब्लू कलर के ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन आउटफिट में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। अपने लुक को उन्होंने व्हाइट स्टड्स, स्मोकी आई मेकअप और शनैल के ब्लैक सनग्लासेज के साथ पूरा किया है। बालों को उन्होंने सेमी क्लच स्टाइल में रखा और एक रेड शोल्डर बैग भी कैरी किया।

यूजर्स ने पोस्ट पर किए कमेंट
जैस्मिन के इस लुक पर जहां फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स ने हार्दिक पांड्या की हार को लेकर मजाकिया अंदाज में सवाल भी कर डाले हैं। इसी बीच जैस्मिन के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “भाभी आप मैच देखने नहीं आईं, इसलिए टीम हार गई!” वहीं दूसरे ने लिखा कि “आज हार्दिक भैया का मैच देखने नहीं गईं क्या?” एक और यूजर ने मजाक करते हुए कहा कि “लगता है हार्दिक भाई का ध्यान आपकी वजह से भटका था!”

खास बात ये है कि जैस्मिन वालिया का नाम पिछले कुछ समय से हार्दिक पांड्या के साथ जुड़ता आ रहा है। हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इनकी हलचलें अक्सर चर्चा का विषय बन जाती हैं।

फिलहाल जैस्मिन की तस्वीरें फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रही हैं और आईपीएल के इस रोमांचक मोड़ पर हार्दिक पांड्या पर भी लोगों की नजरें बनी हुई हैं। अब देखना बेहद दिलचस्प होगा कि फाइनल में पंजाब किंग्स ट्रॉफी जीत पाती है या नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button