फाइनल में भारत की हार के बावजूद जारी रही परंपरा, किसे मिला बेस्ट फील्डर का मेडल

नई दिल्ली. आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का सफर जिस दिन से शुरू हुआ था, उसी दिन से एक खास परंपरा भी शुरू हुई थी और वह थी कि मैच के अंत में ड्रेसिंग रूम में मैच के बेस्ट फील्डर को मेडल देने की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही भारत का वर्ल्ड कप 2023 का सफर 8 अक्टूबर को शुरू हुआ था और ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ खेलकर 19 नवंबर को यह सफर खत्म हुआ। ऑस्ट्रेलिया को लीग मैच में छह विकेट से हराकर भारत ने वर्ल्ड कप 2023 का धमाकेदार आगाज किया था और खिताबी मुकाबला छह विकेट से गंवाकर टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 के सफर का अंत बहुत ही मायूसी भरा रहा। कप्तान रोहित शर्मा, स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और मोहम्मद सिराज मैदान पर कुछ ज्यादा ही निराश दिखे और उनकी आंखों से आंसू तक आए। वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबले के बाद एक बार फिर इंडियन ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर को मेडल से नवाजा गया।
इस वीडियो की खास बात थी कि इस बार इसमें पहले मैच से लेकर 10वें मैच तक जो-जो बेस्ट फील्डर बना है, सबका रिजल्ट दिखाया गया है। पहला बेस्ट फील्डर मेडल विराट कोहली को मिला था और आखिरी बेस्ट फील्डर मेडल भी विराट कोहली को ही दिया गया। भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप ने इस दौरान कहा कि विराट जिस तरह से मैदान पर अपना काम करते हैं, वो साथ में साथी खिलाड़ियों को भी प्रेरित करते हैं।