फ़िल्मी जगत

प्री-वेडिंग में पत्नी गौरी संग शाहरुख खान ने ‘मैं यहां हूं’ गाने पर किया रोमांटिक डांस, वीडियो देख फैंस हुए फिदा

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन का कल रविवार 3 मार्च को आखिरी दिन रहा। गुजरात के जामनगर में 1 मार्च से शुरू हुए इस तीन दिनों तक चलने वो इवेंट में देश-विदेश से आए स्टार्स ने खूब महफिल लूटी। अंबानी के इस पार्टी में बॉलीवुड के लगभग सभी सितारों को देखा गया। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ अंबानी फैमिली ने भी अपनी परफॉर्मेंस से खूब सुर्खियां बटोरी। फैमिली के हर एक शख्स ने अनंत और राधिका के लिए परफॉर्म किया। सोशल मीडिया पर प्री-वेडिंग के आखिरी दिन के कई फोटोज और वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इसी बीच अब शाहरुख खान और गौरी खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं।

अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग में जहां एक तरफ शाहरुख खान ने सोलो परफॉर्मेंस के अलावा सलमान खान और आमिर खान के साथ डांस किया था। वहीं, गौरी संग भी उन्होंने रोमांटिक सॉन्ग पर परफॉर्म किया। शाहरुख खान अपनी ही फिल्म ‘वीर जारा’ के गाने ‘मैं यहां हूं’ पर पत्नी गौरी खान के साथ डांस किया। इस दौरान कपल का रोमांटिक डांस देख वहां मौजूद सभी ने जमकर तालियां बजाई। फैंस को भी उनका ये डांस बेहद पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर शाहरुख और गौरी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स कपल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

इस मौके पर शाहरुख खान ने व्हाइट कलर की शेरवानी सूट पहना था। वहीं, गौरी खान ब्लू कलर की अनारकली सूट कैरी थी, जिसपर काफी हैवी वर्क नजर आ रहा है। इस ड्रेस में गौरी की खूबसूरती बस देखते ही बन रही है। शाहरुख और गौरी के साथ सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम खान भी प्री-वेडिंग में पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button