🔴 बड़ी खबर:- छत्तीसगढ़ के पूर्व चर्चित आईएएस के खिलाफ देर रात जमकर नारेबाजी..

⭕️रिहायशी क्षेत्र में खेल मैदान की जमीन उद्योगपति को आबंटित करने का मामला ..
⭕️फौजी नगर के लोग विरोध में लामबंद,
भिलाई नगर । पूर्व चर्चित आईएएस अनिल टूटेजा के खिलाफ़ मामला सामने आया है। रिहायशी क्षेत्र में उद्योग के लिए जमीन आबंटित किए जाने को लेकर भिलाई के फौजी नगर क्षेत्र में इन दिनों जमकर हंगामा हो रहा है। दरअसल फौजी नगर में जिस खेल के मैदान को एक उद्योगपति को आबंटित किया गया वह 32 एकड़ और फौजी नगर के लोगों का एकमात्र खेल का मैदान है। इस रिहायशी क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के विरोध में जहां हजारों लोग खड़े हैं वहीं उद्योगपति विनय अग्रवाल भी उसी जगह उद्योग लगाने निर्माण से पीछे नहीं हट रहे हैं। फौजी नगर क्षेत्र के रहवासी वर्तमान में मैदान को बाउंड्रीवाल से घेरने के विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन पर उतर आए हैं। पूर्व में आईएएस अनिल टूटेजा द्वारा गलत तरीके से रिहायशी क्षेत्र में यहां जमीन आबंटन का विरोध लोग करते हुए उद्योगपति से उस जमीन पर निर्माण न करवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन उद्योगपति भी अपनी जिद में निर्माण कराने आमादा है।
विगत दिनों इस जमीन पर जब बाउंड्री वाल निर्माण के लिए रेत, गिट्टी गिरवाई गई तभी सैकड़ों लोग विरोध में उतर आए थे। लोगों ने रैली निकाल नारेबाजी कर विरोध जताते हुए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन से मौका निरीक्षण की अपील की।
बताया जाता है ,कल रात एक बार फिर जब उद्योगपति अग्रवाल वहां पहुंचे और बाउंड्रीवाल काम शुरू हुआ तो लोग मौके पर पहुंच विरोध करने लगी। विवाद बढ़ा और धक्का-मुक्की मारपीट भी होने लगी। पुलिस को खबर मिलते ही जामुल टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश दी।
यहांउद्योगपति विनय अग्रवाल ने कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में उद्योग और जमीन आबंटन का विरोध कर रहे लोग जामुल थाना पहुंचे और आईएएस अनिल टूटेजा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। काफी देर थाना घेर प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते रहे, बाद में पुलिस अधिकारियों की समझाइश बाद वो लौटे जरूर हैं लेकिन मोहल्ले के लोगों ने निर्माण तत्काल रूकवाने की मांग प्रशासन से की है। जमीन आबंटन को लेकर फौजी नगर में आज सुबह से भी माहौल गर्म है।