पाकिस्तान का सपोर्ट करना तुर्की और अजरबैजान को पड़ा भारी, लोग ताबडतोड़ कैंसिल कर रहे ट्रिप

नई दिल्ली: पहलगाम हमले के बाद भारत के द्वारा किए जाने वाले ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत की गई भारत की जवाबी कारवाई के बाद तुर्की और अजरबैजान जैसे मुस्लिम देश का सीधा सपोर्ट पाकिस्तान को मिल रहा है। जिसके कारण भारतीयों में इन दोनों देशों के प्रति गुस्सा साफ छलक रहा है। अब परिस्थिति ये है कि हॉलीडे डेस्टिनेशन के रूप में पसंद की जानेवाले देश तुर्की और अजरबैजान के लिए लोगों के धड़ाधड़ बुकिंग कैंसिल करना शुरू कर दिया है।
ट्रैवल डेस्टिनेशन के रुप में हो रहा है बॉयकॉट
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रैवल कंपनी कॉक्स एंड किंग्स ने कहा है कि उन्होंने तुर्किए, उज्बेकिस्तान और अजरबैजान के लिए अपनी सभी बुकिंग कैंसिल कर दी है। साथ ही पिकयोरट्रेल के को फाउंडर हरि गणपति ने कहा है कि हमने तुर्किए और अजरबैजान के लिए सभी न्यू बुकिंग को कैंसिल करने का फैसला लिया है। ये भारत के राष्ट्रीय हितों के साथ टकराव वाली पॉलिसी के खिलाफ एक एक्शन हैं।
ग्राहक ट्रैवल कंपनियों से मांग रहे रिफंड
ट्रैवल एजेंसी वंडरऑन के सीईओ और को-फाउंडर गोविंद गौर का कहना है कि उन्होंने भी अपनी सारी नई बुकिंग्स को रोक दिया है। साथ ही उन्होंने आगे कहा हैं कि जहां तक प्री बुकिंग की बात है, तो इंडियन्स का कहना है कि वे वहां जाना नहीं जाना चाहते हैं और कस्टमर्स अपने रिफंड की डिमांड कर रहे हैं। उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि भारत से अजरबैजान और तुर्की के लिए बुकिंग में 50 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आने की उम्मीद थी।
पाकिस्तान को सपोर्ट करना पड़ा भारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईजमायट्रिप के फाउंडर और प्रेसिडेंट निशांत पिट्टी ने भी लोगों से तुर्की और अजरबैजान घूमने जाने से बचने की सलाह दी है। उनका कहना है कि तुर्की और अजरबैजान का पाकिस्तान को सपोर्ट दिखाने के बाद उनकी मजबूती से यही सलाह है कि इन देशों में केवल तभी जाएं जब बहुत जरूरी हो।
मुंबई बेस्ड ट्रैवल आवास ब्रांड गो होमस्टेज ने भी तुर्की एयरलाइंस के साथ अपनी पार्टनरशिप तोड़ दी है। डी2सी ट्रैवल टेक्नोलॉजी फर्म वंडरऑन ने भी दोनों देशों के लिए अपनी बुकिंग क्लोज कर दी है। टूर एंड ट्रैवल्स के दृष्टिकोण से इन दोनों देशों के लिए चीन के बाद भारत सबसे बड़े मार्केट्स में से एक है।