देश विदेश

पहली बार एम्स भोपाल पहुंची मेट्रो ट्रेन, 7 किमी के प्रायोरिटी कॉरिडोर में सफल रहा ट्रायल

भोपाल : राजधानी भोपाल में मेट्रो ट्रेन के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. मंगलवार को एक बार फिर मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन किया गया और मेट्रो सुभाष नगर डिपो से पहली बार एम्स हॉस्पिटल स्टेशन पहुंची. बुधवार शाम 5 बजे मेट्रो के करीब सात किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर में ट्रायल रन किया गया. इस दौरान मेट्रो ट्रेन की स्पीड 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई. ट्रायल रन के दौरान मेट्रो में परिचालन कर्मचारियों के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

प्रायोरिटी कॉरिडोर में ट्रायल रन सफल
बुधवार को सुभाष नगर डिपो से पहली बार एम्स अस्पताल के बीच अधिकारियों ने बारीकी से ट्रैक और मेट्रो रन का निरीक्षण किया. प्रायोरिटी कॉरिडोर में सफल ट्रायल के लिए मध्यप्रदेश मेट्रो के प्रबंध संचालक एस. कुष्ण चैतन्य ने पूरी टीम को बधाई दी और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. ट्रायल रन के दौरा प्राप्त जानकारियों के आधार पर मामूली सुधार भी किए जाएंगे.

इसी ट्रैक पर सबसे पहले दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन
बता दें कि भोपाल में सुभाष नगर से एम्स भोपाल तक प्रायोरिटी कारिडोर बनाया जा चुका है. इसी ट्रैक पर शुरुआत में मेट्रो का कामर्शियल रन शुरु किया जाएगा. इससे पहले तक केवल सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक ही मेट्रो का ट्रायल रन किया गया था. इसके बाद 3 अक्टूबर 2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरी झांडी दिखाकर मेट्रो का सांकेतिक शुभारंभ किया था.

आरओबी बनने से रास्ता हुआ साफ
रानी कमलापति के आगे रेलवे ट्रैक के उपर स्टील ब्रिज का निर्माण नहीं होने के कारण मेट्रो का ट्रायल रानी कमलापति तक ही किया जा रहा था. अब रानी कमलापति के पास आरओबी बनने के बाद पहली बार मेट्रो रानी कमलापति से चलकर आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज), डीआरएम ऑफिस व अलकापुरी स्टेशन होते हुए एम्स स्टेशन पहुंची.

भोपाल मेट्रो कब शुरू होगी?
मप्र मेट्रो के प्रबंध संचालक के मुताबिक, ” भोपाल में पहले चरण के संचालन के लिए प्रायोरिटी कॉरिडोर का काम पूरा हो गया है. मेट्रो स्टेशन पर कुछ आंशिक काम चल रहे हैं. इसमें तीन महीने का समय लग सकता है. इसके बाद मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त इस मार्ग की संरचना को परखेंगे. उनके संतुष्ट होने के बाद प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो के कमर्शियल रन की अनुमति दी जाएगी.” कमर्शियल रन का मतलब है कि मेट्रो आम जनता के लिए शुरू कर दी जाएगी.

भोपाल मेट्रो की क्या है डेडलाइन?
पहले चरण के सभी मार्गों में मेट्रो का संचालन करने के लिए भोपाल मेट्रो की समय सीमा दिसंबर 2026 निर्धारित है. माना जा रहा है कि भोपाल मेट्रो इससे पहले ही शुरू हो जाएगी. वहीं सुभाष नगर से एम्स रूट पर इसका संचालन बरसात के बाद शुरू हो सकता है.

भोपाल मेट्रो में कितने कोच होंगे?
गौरतलब है कि भोपाल मेट्रो में 3 कोच रहेंगे. हालांकि, भीड़ को देखते हुए इसमें बढ़ोत्तरी की जाएगी. प्रत्येक कोच की 22 मीटर लम्बाई तथा 2.9 मीटर चौड़ाई है. सभा मार्गों पर कमर्शियल रन शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या के आधार पर अलग-अलग रूट्स पर मेट्रो कोच की संख्या बढ़ाई या घटाई जा सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button