पर्यवेक्षक शिक्षक ने सीएम शिक्षामंत्री माशिम को पत्र भेजकर परीक्षार्थियों की परेशानी बताई

बिलासपुर। परीक्षा केंद्र के पास तेज आवाज में लाउडस्पीकर डीजे बजाया जा रहा है। पूरे प्रदेश का यही हाल है। परीक्षा ड्यूटी कर रहे शिक्षक ने व्यवधान को महसूस किया। सीएम शिक्षा मंत्री माशिमं सचिव को परीक्षा चलते तक आसपास के क्षेत्र में साइलेंट जोन घोषित करने के लिए पत्र व ईमेल भेजकर निवेदन किया है। जनता से भी सिविक सेंस अपनाने की अपील की है। शिक्षक संस्कार श्रीवास्तव और उनके साथियों ने बताया कि नगरीय क्षेत्र के बहुत से परीक्षा केंद्र बीच बाजार में स्थित हैं। परीक्षार्थियों की परेशानी से बेखबर लोग जाने अनजाने में रैली शोभायात्रा अन्य तरीकों से लाउडस्पीकर डीजे बजाकर ध्वनि प्रदूषण कर रहे हैं। राज्य सरकार को सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर के दायरे साइलेंट जोन की प्रेरणा देने वाली एडवाइजरी जारी करना चाहिए।
परीक्षार्थियों को होने वाले व्यवधान को देखते हुए लोगों को भी जागरूकता संवेदनशीलता का परिचय देते हुए यथासंभव किसी भी प्रकार से ध्वनि प्रदूषण नहीं करना चाहिए। ध्वनि प्रदूषण के माध्यम से उत्सव मनाते हुए लोगों को रोका तो नहीं जा सकता है लेकिन यदि सरकार और समाचार पत्र इस संबंध में एक मार्मिक अपील करते हैं तो इसका जनता पर अच्छा प्रभाव पड़ सकता है। सभी कलेक्टरेट के आसपास के क्षेत्र में साइलेंट जोन घोषित किए गए हैं। इस तरह से परीक्षा की अवधि में प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक साइलेंट जोन घोषित किया जाए।