नहीं बढ़ेगी EMI! – RBI ने फिर नहीं किया रेपो रेट में बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने तीन दिवसीय मौद्रिक नीति बैठक के नतीजों का ऐलान कर दिया है.आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बार फिर रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. RBI ने रेपो रेट को 6.50 प्रतिशत पर बरकरार रखा है. यह लगातार छठीं बार है जब RBI ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.
बता दें कि रिजर्व बैंक ने करीब एक साल से रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है. आखिरी बार फरवरी 2023 में इसे 6.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत किया गया था.
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर अनिश्चतता के बीच देश की अर्थव्यवस्था मजबूती दिखा रही है, एक तरफ आर्थिक वृद्धि बढ़ रही है, दूसरी ओर मुद्रास्फीति में कमी आई है.मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने मुद्रास्फीति को काबू में रखने और आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए उदार रुख को वापस लेने का रुख बरकरार रखा है.
उन्होंने कहा कि, देश की अर्थव्यवस्था की वृद्धि की गति तेज हो रही है और यह अधिकतर विश्लेषकों के अनुमानों से आगे निकल रही है. 2024 में वैश्विक वृद्धि दर के स्थिर रहने का अनुमान है.