दोनों देशों की डेड इकनॉमी…भारत और रूस की दोस्ती से तिलमिलाए ट्रंप ने दी धमकी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और रूस को लेकर तीखी टिप्पणी की है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा कि मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ क्या करता है। उन्होंने कहा कि मुझे बस इतना मतलब है कि वे मिलकर अपने मरी हुई अर्थव्यवस्थाओं को कैसे गिरा सकते हैं।
ट्रंप की ये ताजा टिप्पणी भारत के खिलाफ 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा के बाद आई है। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के रूस से तेल खरीदने को लेकर नाराजगी जताई थी। बुधवार को ही उन्होंने ब्रिक्स समूह में भारत की मौजूदगी पर नाराजगी जताई थी और टैरिफ लगाने के पीछे इसे भी एक कारण बताया था। ट्रंप की सोशल मीडिया पोस्ट में भारत और रूस की गहरी दोस्ती को लेकर तिलमिलाहट साफ तौर पर दिख रही है। राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा कि हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है। उनके टैरिफ बहुत ऊंचे हैं, दुनिया में सबसे अधिक। इसी तरह रूस और अमेरिका भी कभी कोई व्यापार नहीं करते। आइए इसे ऐसे ही रहने देते हैं।
अपनी पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने आगे व्लादिमीर पुतिन के खास और रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव पर बी हमला बोला। ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि रूस के असफल पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव, जो खुद को अभी भी राष्ट्रपति समझते हैं, उनको अपने शब्दों पर ध्यान देने को कहें। वो बहुत खतरनाक क्षेत्र में घुस रहे हैं।
मेदवेदेव ने क्या कहा था?
बता दें कि पूर्व रूसी राष्ट्रपति मेदवेदेव ने एक दिन पहले ही डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए अमेरिका को युद्ध की धमकी दे डाली थी। ट्रंप के रूस को 10 दिनों के अल्टीमेटम वाले बयान पर पलटवार करते हुए मेदवेदेव ने एक्स पर लिखा कि ट्रंप रूस के साथ अल्टीमेटम गेम खेल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ट्रंप को यह बात याद रखना चाहिए कि ‘रूस इजरायल या ईरान नहीं है।’ इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि ‘हर नया अल्टीमेटम एक खतरा और युद्ध की तरफ एक कदम है। रूस और यूक्रेन नहीं, बल्कि उनके अपने देश के साथ।’