दिलीप दोषी के निधन पर भावुक हुए सचिन तेंदुलकर, बताया पहली मुलाकात का किस्सा

सोमवार को भारतीय क्रिकेट के लिए बुरी खबर सामने आई। दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी दिलीप दोषी का सोमवार को 77 साल की उम्र में निधन हो गया। वो भारतीय टीम के लिए बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी की भूमिका निभाते थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनके निधन की पुष्टि की।
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा कि “बीसीसीआई भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोषी के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करता है, जिनका दुर्भाग्य से लंदन में निधन हो गया। उनकी आत्मा को शांति मिले।” दिलीप दोषी ने क्रिकेट से जल्द ही संन्यास ले लिया था। साल
दिलीप दोषी के निधन के बाद पूरा क्रिकेट जगत शोक व्यक्त कर रहा है। इसी कड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेट सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले को उनके जाने का दुख हुआ है। गौरतलब है कि दोषी ने साल 1979 के दौरान भारतीय टीम के लिए खेलना शुरु किया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
वह मुझे बहुत पसंद करते थे- सचिन तेंदुलकर
दोषी ने निधन के बाद भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “मैं दिलीप भाई से पहली बार साल 1990 के दौरान UK में मिला था। उस दौरे पर उन्होंने मुझे नेट्स में गेंदबाजी की थी। वो मुझे बेहद पसंद करते थे, और मैं भी उन्हें पसंद करता था। दिलीप भाई जैसे गर्मजोशी वाले इंसान को बहुत याद किया जाएगा। मुझे उस क्रिकेट की बातें हमेशा याद आएंगी जो वो किया करते थे। उनकी आत्मा को शांति मिले। ओम शांति।”
सचिन तेंदुलकर के अलावा पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले में भी दिलीप दोषी ने निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि “दिलीप भाई के निधन के बारे में सुनकर बेहत दुख हुआ। भगवान उनके परिवार व दोस्तों के इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। नयन, मैं तुम्हारे बारे में सोच रहा हूं।”दिलीप दोषी ने टीम इंडिया के लिए 32 साल की उम्र में डेब्यू कर लिया था। इस दौरान उन्होंने महज चार साल के लिए टीम इंडिया में खेला, लेकिन इस छोटे से करियर में उन्होंने 100 से ज्यादा विकेट हासिल कर लिए। उस वक्त वह टीम इंडिया के लिए सबसे फाइन बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज माने जाते थे। दिलीप दोषी ने 1979 से 1983 के बीट टीम इंडिया के लिए खेला। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 33 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले हैं।