छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

तहव्वुर राणा का खुलासा, मुंबई पर आतंकी हमला और पहले ही हो जाता, अगर…

नई दिल्ली: मुंबई हमले को लेकर तहव्वुर राणा से NIA के अधिकारी लगातार पूछताछ कर जानकारियां जुटा रहे हैं। अमेरिका से भारत आने के बाद राणा के एनआईए की स्पेशल सेल में रखा गया है। कोर्ट से एनआईए को राणा से पूछताछ के लिए 18 दिन की रिमांड मिली है। इस दौरान राणा ने पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां भी दी हैं। खास ये है कि 26/11 को मुंबई पर जो आतंकी हमला हुआ था वह उससे पहले ही किए जाने का प्लान था, लेकिन कुछ कारणों से टाला गया था।

तहव्वुर राणा से NIA ने मुंबई हमले को लेकर घंटों पूछताछ की। हेडली से उसके संपर्क और बाकी आतंकियों के संपर्क को लेकर भी जानकारियां जुटाने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान मुंबई हमले की वह दुख देने वाली तारीख 26/11 पर भी खास बात कही। उसने कहा कि हमला तो 26/11 से और पहले ही हो जाता लेकिन हेडली ने कुछ कारणों से इसे कुछ दिनों के लिए टाला था।

मुंबई हमले में अरब सागर की लहरें बनी थीं रोड़ा
तहव्वुर राणा ने बताया कि मुंबई हमले की साजिश पहले ही रची गई थी और हमले की तैयारी भी कर ली गई थी लेकिन अरब सागर में उफान के कारण समंदर की तेज लहरों के कारण आतंकियों के समुंदर के रास्ते आने में खतरा महसूस हो रहा था जिसकी वजह से इस हमले को कुछ दिन के लिए टाला गया था। वरना तैयारी पूरी हो चुकी थी। हेडली ने राणा को यह जानकारी दी थी कि हमला कुछ दिनों के लिए टाला जा रहा है। समंदर की लहरें थोड़ा शांत होने के बाद हमला किया जाएगा।

हेडली ने हमले से पहले हर स्थान की रेकी की थी
NIA से पूछताछ के दौरान राणा ने बताया कि हमले से पहले हेडली ने जहां-जहां अटैक किया जाना है उन स्थानों की गंभीरता से रेकी की थी। गोलियां चलने के बाद लोगों के भागने के रास्तों से लेकर आतंकियों के निकलने के रास्ते का प्लान और उनके छिपने के लिए जगह तक की रेकी की गई थी। राणा ने ये भी बताया कि हमले के लिए समंदर के रास्ते किस समय आना सही है, यहां तक कि मौसम और समुद्र की लहरों तक के उफान का गंभीरता से जायजा लिया था। इसके बाद हमले की साजिश को अंजाम दिया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button