देश विदेश

डीटीसी कर्मियों की पेंशन जल्द जारी करेंगे सीएम

नई दिल्ली . त्यागराज स्टेडियम में शुक्रवार को कई माह से पेंशन नहीं मिलने से नाराज कुछ डीटीसी पेंशनकर्मियों ने बैनर दिखाकर अपना विरोध जताया. इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि थोड़ा समय दे दीजिए. पुरानी पेंशन भी पूरी मिलेगी. आगे समय पर पेंशन मिले, उसमें कोई अड़चन ना आएं उसकी भी व्यवस्था करेंगे.

केजरीवाल ने कहा कि मैं बुजुर्गों व डीटीसी पेंशनकर्मियों से अपील करना चाहता हूं कि वह मेरे ऊपर भरोसा रखें. उन्हें किसी चिट्ठी की जरूरत नहीं है. मुझे पता है कि आप लोगों को पेंशन समय पर नहीं मिल रही है. वर्ष 2015 से आप लोगों को समय पर पेंशन मिल रही थी. बीते एक साल से दिक्कत हो रही है. क्योंकि इन्होंने (केंद्र सरकार) दिक्कतें पैदा की है. मैंने परिवहन मंत्री और वित्त मंत्री दोनों से बात की है.
रोकने के लिए रची गई शराब घोटाले की साजिश

केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे बढ़ते दायरे से घबराकर शराब घोटाले की साजिश रची गई. भाजपा दिल्ली में बार-बार हमसे हार रही है. ये समझ गए है कि कुछ भी कर लें लेकिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी से जीत नहीं सकते है. इसलिए इन्होने शराब घोटाले की साजिश रची.
जेल भेजना चाह रहे

केजरीवाल ने कहा कि ईडी-सीबीआई का प्रयोग करके देश में जितनी प्रादेशिक पार्टियां हैं, उसके शीर्ष नेताओं को जेल भेजना चाहते हैं. यह सिर्फ मुझे ही नहीं, बिहार में तेजस्वी यादव को, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को, झारखंड में हेमंत सोरेन को जेल भेजने की तैयारी कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button