टीम इंडिया की ये 5 गलतियां, अंग्रेजों की झोली में डाला लॉर्ड्स टेस्ट

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा चुका है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से शिकस्त दी। अब इंग्लिंश टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त के साथ टीम इंडिया से आगे है। तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया चौथे दिन ने तीसरे सेशन तक मुकाबले में बनी हुई थी, लेकिन जैसे ही टीम इंडिया ने बल्लेबाजी शुरु की मुकाबला धीरे-धीरे से इंग्लैंड की तरफ जाने लगा। अब सबसे बड़ा सवाल से टीम इंडिया ये आसान सा लग रहा मुकाबला हारी क्यों? आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं।
चौथे दिन जब टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा तो ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करने के लिए आना था, लेकिन आकाश दीप को बल्लेबाजी के लिए भेज दिया गया। आकाश दीप से ये उम्मीद की जा रही थी कि वो चौथे दिन का खेल बिना चौथा विकेट गवांए खत्म कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आकाश दीप को इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने अपना शिकार बना डाला। यदि उनकी जगह कोई बल्लेबाज होता तो अपना विकेट बचा के रखता और पांचवें दिन टीम इंडिया के खाते में 7 विकेट शेष होते।
टीम इंडिया में हार की वजह कप्तान शुभमन की बल्लेबाजी भी रही। इस वक्त वो टीम इंडिया के कप्तान और सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज में से एक हैं। उन्होंने एजबेस्टन और लीड्स टेस्ट में ऐसा करके भी दिखाया। लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में उनका बल्ला खामोश रहा। उन्होंने इस मुकाबले की पहली पारी में 16 तो दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन बनाए।
टीम इंडिया की हार का प्रमुख कारण उसके द्वारा इंग्लिश टीम को दिए एक्सट्रा रन देना है। भारतीय टीम ने दोनों पारियों में कुल 63 अतिरिक्त रन के रूप में दिए। वहीं, इंग्लैंड टीम ने इस मुकाबले में सिर्फ 30 रन दिए। टीम इंडिया मुकाबले को 22 रन से हारी। यही कारण है कि इंग्लिश टीम को इस मुकाबले में आसानी से जीत मिल गई।
पहली पारी में इंग्लैंड ने इंडिया के सामने 387 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं, टीम इंडिया ने भी अपनी पहली पारी में इतने ही 387 रन बनाए थे। लेकिन टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 400 से ज्यादा का स्कोर आसानी से बना सकती थी। लेकिन भारत ने पहली पारी के दौरान आखिरी 4 विकेट सिर्फ 11 रन के अंदर गंवा दिए। कुल मिलाकर पहली पारी में टीम इंडिया में टेलेंडर्स ने रनों में योगदान न के बराबर दिया।
लॉर्ड्स टेस्ट में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन उन्होंने फील्डिंग के दौरान एक बड़ी गलती कर दी। राहुल ने इंग्लैंड की पारी के वक्त विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ का कैच छोड़ा। उस वक्त स्मिथ सिर्फ 5 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने फायदा उठाते हुए कुल 46 रन और जोड़े। जिसके बाद वो 51 रन बनाने में कामयाब हुए। जिससे इंग्लैंड ने पहली पारी में इंडिया के खिलाफ 387 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।
पहली पारी में ऋषभ पंत का रन आउट होना भी टीम इंडिया की हार के प्रमुख कारणों में एक रहा। वो पहली पारी में 74 रन बनाकर केएल राहुल का शतक लगवाने के चक्कर में रन आउट हो गए। वो चाहते तो अपना शतक आराम से पूरा कर सकते थे, लेकिन ऐसा न हो सका। इससे टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड में काफी नुकसान हुआ।