झुर्रियों को कम करता है इस सूखे मेवे का तेल, लगाने का तरीका भी है बेहद आसान

स्किन से जुड़ी अलग-अलग दिक्कतों में से एक है झुर्रियों की दिक्कत. उम्र बढ़ती है तो चेहरे पर झुर्रियां निकलती ही हैं. लेकिन, त्वचा का सही तरह से ख्याल ना रखने, खानपान की बुरी आदतों और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का लगातार इस्तेमाल भी झुर्रियों और फाइन लाइंस की वजह बन सकता है. वहीं, धूप की हानिकारक किरणें भी झुर्रियों की वजह हो सकती है. अगर आपको इनमें से किसी कारण से चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगी हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखकर इन झुर्रियों को दूर करने की और दूर रखने की कोशिश की जा सकती है. झुर्रियां हटाने में बादाम का तेल (Almond Oil) असरदार हो सकता है. स्वीट आल्मंड ऑयल स्किन केयर में कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है. जानिए झुर्रियां हल्की करने के लिए बादाम के तेल को चेहरे पर कैसे लगाएं.
झुर्रियां हटाने के लिए बादाम का तेल –
बादाम के तेल में विटामिन ए, विटामिन ई और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स के साथ ही जिंक की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है. ये तत्व स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स देते हैं, त्वचा को पर्याप्त नमी देते हैं, स्किन के बैरियर को प्रोटेक्ट करते हैं और त्वचा की कसावट बढ़ाने में असरदार हैं. बादाम के तेल को सही तरह से चेहरे पर लगाया जाए तो झुर्रियों से छुटकारा भी मिल सकता है.
कभी लगाकर देखा है मोरिंगा का तेल? बालों को बढ़ाने से लेकर चमकदार बनाने तक में काम आता है Moringa Oil
चेहरे पर बादाम का तेल लगाने के लिए सबसे पहले त्वचा को अच्छी तरह क्लेंज कर लें. स्किन साफ करने के बाद बादाम के तेल को हथेली पर लेकर उंगलियों से चेहरे पर मलें. तेल को झुर्रियां जिन हिस्सों पर ज्यादा निकलती हैं वहां मलते हुए लगाएं, जैसे आंखों के आसपास, होंठों के आसपास और माथे पर. इसके बाद बादाम का तेल (Badam ka tel) कम से कम चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें. आप चाहे तो रातभर भी बादाम के तेल को स्किन पर लगाकर छोड़ सकते हैं.
डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए भी बादाम के तेल को चेहरे पर लगाया जा सकता है. इस तेल से स्किन की ड्राइनेस भी दूर होती है. जिन लोगों को अपनी त्वचा खिंची-खिंची महसूस होती है उन्हें खासतौर से बादाम का तेल चेहरे पर लगाना चाहिए.