छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

जिले में एक हार्डकोर इनामी नक्सली सहित पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय पामेड़ एरिया कमेटी के दो लाख के एक हार्डकोर इनामी सहित 05 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सुकमा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से बुधवार शाम जारी विज्ञप्ति के अनुसार नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बीते 16 जून को थाना जगरगुण्डा एसडीओपी तोमेश वर्मा जगरगुण्डा के हमराह जिला बल का बल एवं कैम्प पूवर्ती से एसी. अजय त्यागी, एसी. रवि चंदर के हमराह 150 वाहिनी सीआरपीएफ बल की संयुक्त पार्टी गश्त ड्यूटी एवं नक्सल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ग्राम पूवर्ती एवं आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थी। इस दौरान ग्राम पूवर्ती के मिसीपारा और ओईपारा की घेराबंदी कर थाना जगरगुण्डा के प्रकरण में फरार चल रहे पामेड एरिया कमेटी के सक्रिय 05 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार नक्सलियों में दो लाख का इनामी मुचाकी बुधरा (35 वर्ष), पूवर्ती आरपीसी मिलिशिया कमांडर, निवासी पूवर्ती ओईपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा शामिल हैं। इसके अतिरिक्त माड़वी सोमड़ू (30 वर्ष ), पूवर्ती आरपीसी मिलिशिया सदस्य, निवासी पूवर्ती मिसीपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, कुंजाम बिच्चेम(25 वर्ष ), पूवर्ती आरपीसी मिलिशिया सदस्य, निवासी पूवर्ती मिसीपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, माड़वी धुरवा (30 वर्ष), पूवर्ती आरपीसी मिलिशिया सदस्य, निवासी पूवर्ती डब्बापारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा एवं डोडी सोमड़ू (30 वर्ष), पूवर्ती आरपीसी मिलिशिया सदस्य,निवासी पूवर्ती नदमापारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गये सभी नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत सात जून 2025 को ग्राम पूवर्ती के ग्राम पटेल रामा बोड़के पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर लाठी, डण्डे एवं धारदार हथियार से वार कर हत्या तथा उनके परिजनों द्वारा बीच-बचाव करने से जान से मारने की धमकी देते हुए उनके साथ भी मार-पीट करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहे हैं। घटना में प्रयोग किए गए टंगिया व लाठी, डण्डे को बरामद किया गया है। घटना के संबंध में थाना जगरगुण्डा में अपराध पंजीबद्ध है। उक्त घटना में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। उक्त घटना में शामिल अन्य नक्सली आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button