छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

चिल्हाटी उपकेन्द्र में 3.15 एमवीए का अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर क्रियाशील

मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी । छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत चिल्हाटी में विद्यमान 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र में नये 3.15 एमवीए का अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया। इस प्रकार चिल्हाटी उपकेन्द्र की क्षमता 3.15 एमवीए से बढ़कर 6.30 एमवीए हो गई है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के अथक प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से चिल्हाटी उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांवों के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।

मोहला़ संभाग के कार्यपालन अभियंता के0वी0 मैथ्यू ने बताया कि चिल्हाटी उपकेन्द्र में 1 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से स्थापित नये 3.15 एमवीए का अतिक्ति पाॅवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से लगभग 26 ग्रामों के 3675 उपभोक्ताओं को उच्चगुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टी.के. मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता एस.के. शर्मा ने कार्यपालन अभियंता एस.के. चन्द्राकर, के0वी0 मैथ्यू, पी.सी. साहू, ए.डी. टण्डन, सहायक अभियंता प्रशांत पान्से ,अजय विश्वकर्मा, कनिष्ठ अभियंता भरथरी कुर्रे और उनकी टीम को बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button