गुढिय़ारी बिजली उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर गोदाम में लगी भीषण आग

रायपुर। छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के गुढिय़ारी स्थित उपकेंद्र में शुक्रवार की दोपहर में ट्रांसफार्मर गोदाम में एकाएक ट्रांसफार्मर के फटने से भीषण आग लग गई। गोदाम में लगभग 6 हजार ट्रांसफार्मर रखे हुए है जिनमें से 1500 पूरी तरह से जलकर खाक हो चुके है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल विभाग की पूरी टीम लगी हुई है, साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र से भी दमकल विभाग की गाडिय़ों को बुलाया गया है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है। आगजनी की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की कलेक्टर डॉ गौरव सिंह व पुलिस कप्तान संतोष सिंह तत्काल आगजनी स्थल पर पहुंचे। बताया जाता हैं कि गुढिय़ारी स्थित इस विद्युत उपकेंद्र के गोदाम में लगभग 6 हजार ट्रांसफार्मर रखे हुए थे। शहर में ट्रांसफार्मरों की आवश्यकता होने पर यही सं विद्युत उपकेंद्रों को ट्रांसफार्मरों की पूर्ति की जाती है।
दोपहर में एकाएक जोरदार धमाके की आवाज के साथ गोदाम में रखा ट्रांसफार्मर फट गया, इससे पहले ही कोई कुछ समझ पाता अन्य ट्रांसफार्मरों में भी आग लग गई। चूंकि आज कर्मा जयंती का स्थानीय अवकाश होने के कारण विद्युत उपकेंद्र में केवल आपातकालीन तकनीशिन ही उस समय उपस्थित थे, लेकिन उसके बावजूद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल मच गया। आग की भीषणता को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से उस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया।
आग की लपटे और गुबार काफी दूर से ही इसकी भीषणता का हाल बयां कर रहा था। दमकल विभाग की पूरी टीमें आग पर नियंत्रण पाने के लिए जी-तोड़ कोशिश कर रहे है। दोपहर 1 बजे से लगी आग पर शाम 6 बजे तक नियंत्रण नहीं पाया जा सका हैं और 8 से अधिक दमकल की गाडिय़ां नियंत्रिण पाने में लगी हुई थी। यहां पर यह बताना भी जरुरी हैं कि एक ट्रांसफार्मर में लगभग 300 से 400 लीटर तक ऑयल भरा रहता हैं और गोदाम में रखे सभी ट्रांसफार्मर नये बताएं जा रहे है।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने विद्युत उपकेंद्र में हुई आगजनी पर खेद व्यक्त करते हुए अपने ट्वीटर एकाउंट में कहा कि रायपुर, कोटा-गुढियारी स्थित बिजली विभाग के गोडाउन में लगी भीषण आग की जानकारी मिली है। जिला प्रशासन, जिला पुलिस, दमकल कर्मी, बचाव दल एवं स्थानीय नागरिक पूरी मुस्तैदी से बचाव कार्य में लगे हुए हैं, आस पड़ोस के घर खाली कराए जा रहे हैं, जल्द आग पर काबू पा लिया जायेगा।