छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

गाली देते हुए BJP MP का वीडियो वायरल; किस बात पर नाराज हुए भोजराज नाग

रायपुर. छत्तीसगढ़ की कांकेर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद भोजराज नाग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें ठेकेदार से गाली-गलौच करते हुए सुना जा सकता है। अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले सांसद एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। वायरल वीडियो में वह भीड़ के सामने एक ठेकेदार को गाली दे रहे हैं।

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा वीडियो 28 दिसंबर का है जब भाजपा सांसद रावघाट इलाके के दौरे पर गए थे। उन्हें फोन पर गुस्सा करते हुए देखा जा सकता है। वे कहते हैं, ‘रे बे, से बात करता है… कौन है बे?’ जब दूसरी तरफ से व्यक्ति ने पूछा, ‘आप कौन हैं?’, तो सांसद ने गुस्से में अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए जवाब दिया, ‘तेरा बाप बोल रहा हूं।’ इसके बाद बातचीत में दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार, माना जा रहा है कि यह विवाद सांसद के ट्रैक्टरों के लंबित भुगतान को लेकर ठेकेदार अजय साहू से हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, भुगतान में एक साल से अधिक समय से देरी हो रही थी। इस मामले पर असहमति की वजह से हुई कहासुनी हुई जिसे किसी ने रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर डाल दिय। अब यह वायरल हो रही है। घटना के दौरान सांसद नाग ने मौजूद पुलिस अधिकारियों को ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे थाने लाने का निर्देश भी दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सांसद भोजराज नाग ने पुलिस को ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। लेटेस्ट घटना ने सांसद को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। भोजराज पहले भी अपने विवादित बयानों और बर्ताव के कारण लोगों की नजरों में आ चुके हैं और इस घटना ने उनकी राजनीतिक मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वायरल वीडियो ने नेताओं के सार्वजनिक व्यवहार पर सवाल उठाए हैं। इसे लेकर बहस और चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button