कनाडा के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं आराम

नई दिल्ली. इंडिया वर्सेस कनाडा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 33वां मैच आज यानी शनिवार 15 जून को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल में खेला जाना है। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के अगले राउंड यानी सुपर-8 में ़पहुंच चुकी है, ऐसे में यह उनके लिए सिर्फ एक औपचारिक मैच ही होने वाला है। ऐसे में रोहित शर्मा कुछ खिलाड़ियों को आराम देकर प्लेइंग XI में बदलाव कर सकते हैं, ताकि बेंच गर्म कर रहे खिलाड़ियों को भी मैच प्रैक्टिस करने का मौका मिले। आइए एक नजर डालते हैं इंडिया की संभावित प्लेइंग XI पर-
कनाडा के खिलाफ मुकाबले में भारतीय बैटिंग ऑर्डर में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। पारी की शुरुआत रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ही करते हुए नजर आएंगे। कोहली का बल्ला अभी तक इस टूर्नामेंट में शांत रहा है, उनकी नजरें कनाडा के खिलाफ कुछ रन बटोरकर सुपर-8 में कदम रखने पर होगी।
वहीं ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा भी बल्ले से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।
भारतीय प्लेइंग XI में बदलाव सिर्फ बॉलिंग यूनिट में हो सकता है। जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर गेंदबाज का वर्कलोड कम करने के लिए कप्तान उन्हें आराम दे सकते हैं। वहीं अक्षर पटेल की जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। अगर जसप्रीत बुमराह बाहर होते हैं तो भारत के पास हार्दिक को मिलाकर तीन ही तेज गेंदबाज रह जाएंगे। इस स्थिति में युजवेंद्र चहल को भी टीम में जगह मिल सकती है।
लंबे समय बाद फैंस को टी20 क्रिकेट में कुलचा की जोड़ी एक साथ खेलती हुई दिख सकती है। इसके अलावा भारतीय प्लेइंग XI में बदलाव होने के चांसेस काफी कम है।
इंडिया संभावित प्लेइंग XI वर्सेस कनाडा- रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज