ऋषभ पंत की चोट से टेंशन, नहीं किया अभ्यास, मैनचेस्टर टेस्ट खेलने पर संस्पेंस…

टीम इंडिया अब चौथे टेस्ट की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गई है। लॉर्ड्स में मिली करीबी हार के बाद शुभमन सेना की नजर मैनचेस्टर टेस्ट को अपने नाम करने पर है। अब तक सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं और इंग्लिश टीम 2-1 की बढ़त बनाए हुए है। सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनटेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले में जहां इंग्लिश टीम की नजर जीत दर्ज कर सीरीज को अपने नाम करने पर होगी। वहीं, शुभमन गिल की टीम इंडिया सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी।
इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज व उपकप्तान ऋषभ पंत का अहम रोल रहा है। वो अंग्रेजों के खिलाफ उन्हीं की धरती पर बिना डर के बल्लेबाजी कर रहे हैं। कुल मिलाकर उन्होंने इंग्लैंड की टीम में खौफ पैदा किया हुआ है। लॉर्ड्स टेस्ट में पंत की उंगली में चोल लगी थी। ये चोट उन्हें पहली पारी के दौरान लगी थी, जिस कारण पंत को मैदान से बारह जाना पड़ा। अब मैनचेस्टर में होने वाले टेस्ट मुकाबले के लिए पंत के खेलने पर बड़ा अपडेट सामने आया है।
पंत चौथा टेस्ट खेलेंगे?
लॉर्ड्स टेस्ट में चोटिल होने के बाद पंत के चौथे मुकाबले में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ था। अब टीम इंडिया के सहायक कोच रेयान डोएशे ने इस पर अपडेट दे दिया है। उन्होंने कहा है कि “लॉर्ड्स में पंत ने काफी दर्द के साथ बल्लेबाजी की थी। टीम अब ऐसी स्थिति से दोबारा नहीं गुजरना चाहती है। हम नहीं चाहते हैं कि बीच मैच में विकेटकीपर बदला जाए। पंत ने आज प्रैक्टिश सेशन में हिस्सा नहीं लिया, क्योंकि हम उनको ज्यादा से ज्यादा आराम देना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि वो मैनटेस्टर में खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे।”
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने इस दौरान इंग्लिश टीम के खिलाफ 74 रन ठोके। उनकी इस पारी में दो छक्के भी शामिल थे। जिसके बाद फील्डिंग के दौरान उन्हें उंगली पर चोट आ गई। फिर ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। चोटिल होने के बाद पंत ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी की थी। लेकिन वो इस दौरान ज्यादा रन नहीं बना सके थे।