इतना लंबा इंतज़ार करने के बाद इस कंटेस्टेंट के हाथ में आई Big Boss 17 की लगाम, ये है सीजन का चौथा कैप्टन

बिग बॉस 17 के घर में पिछले कई दिनों से उथल-पुथल मची हुई है। कुछ ही दिनों में शो से तीन कंटेस्टेंट बाहर हो गए हैं. वहीं, अब आधे से ज्यादा घरवाले नॉमिनेट हो गए हैं। इसी बीच बिग बॉस सीजन 17 के नए कैप्टन को लेकर एक अपडेट आया है। बिग बॉस 17 के घर में पिछले कुछ दिनों से कोरियन सिंगर ऑरा का बोलबाला था। वहीं अब उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद शो को नया कैप्टन मिल गया है।
..
बिग बॉस 17 का फॉर्मेट पिछले सभी सीजन से थोड़ा अलग है। शो की शुरुआत में न तो टास्क थे और न ही कैप्टेंसी टास्क थे। हालांकि, कुछ हफ्तों के बाद शो अपने पुराने ट्रैक पर लौट आया। इसके साथ ही मुनव्वर फारूकी घर के पहले कैप्टन बन गए। मुनव्वर के बाद ईशा मालवीय इस सीजन की दूसरी कप्तान बनीं। वहीं ऑरा ने तीसरी बार बिग बॉस की कैप्टन का पद संभाला है. अब घर को चौथा कैप्टन मिल गया है, जो काफी समय से ये मुकाम हासिल करने की कोशिश कर रहा था।
बिग बॉस 17 से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले फैन पेज के मुताबिक, टीवी की बहू अंकिता लोखंडे शो की नई कैप्टन बन गई हैं। एक्ट्रेस का मुकाबला आयशा खान, अरुण मशेट्टी, मनारा चोपड़ा, समर्थ जुरेल और विक्की जैन से था. करीब पांच राउंड के बाद अंकिता लोखंडे घर की विजेता बनीं। अब देखना होगा कि वह घर की बागडोर कैसे संभालती हैं।
..
बिग बॉस 17 के अपडेट्स की बात करें तो इस हफ्ते नॉमिनेशन लिस्ट में 6 कंटेस्टेंट्स के नाम शामिल हैं। इनमें अभिषेक कुमार, अरुण मशेट्टी, समर्थ जुरेल, ऑरा, मुनव्वर फारूकी और आयशा खान के नाम शामिल हैं। एलिमिनेशन लिस्ट पर नजर डालें तो इस हफ्ते ट्रिपल एविक्शन हुए। डबल एलिमिनेशन में रिंकू धवन और नील भट्ट बाहर हो गए। वहीं, मिडनाइट एविक्शन में अनुराग डोभाल बाहर हो गए।