आम आदमी पार्टी यूथ विंग की बड़ी जीत

रायपुर। आम आदमी पार्टी यूथ विंग द्वारा रानी लक्ष्मी बाई वार्ड क्र 10 जोन कार्यालय के सामने भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था वहीं पार्टी के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सेन जी के द्वारा इस भ्रष्टाचार को उजागर कर जनता तक यह बात पहुंचाई गई वही नौनिहाल स्कूल के पास नगर निगम के द्वारा 2022/23में टेंडर ,3,99000 की स्वीकृति हुई थी वहां ना हीं नाली बनी ना हीं CC रोड का निर्माण किया गया
भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद कल नौनिहाल स्कूल के पास की गली की रोड 22/12/2024 दिन रविवार के सुबह से यह रोड बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया वही भ्रष्टाचार को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी यूथ विंग ने जोन 3 शंकर नगर में दिनांक 23/12/2024 को ज्ञापन भी सौंपा गया।
आम आदमी पार्टी यूथ विंग का कहना है कि जोन में भ्रष्टाचार पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हे।
व्यवस्था सुदृढ कर भ्रष्टाचार पर रोक लगाया जाए. नौनिहाल स्कूल के पास जो सड़क निर्माण हो रही है कृपया इसकी गुणवत्ता की जांच भी करनी चाहिए नगर निगम के ठेकेदार द्वारा बहुत बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है. कारवाही नहीं करने पर आप यूथ विंग के द्वारा दुबारा धरना दिया जाएगा जोन 3 शंकर नगर मे.