छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

अवैध औषधि के क्रय-विक्रय पर कार्यवाही

दुर्ग । नगर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन (आईपीएस) के मार्गदर्शन में विगत 21 मार्च 2024 को मुखबिर की सूचना पर जिम पार्क नेहरू नगर, भिलाई में टेस्ट परचेज करते हुए दवाई को बेचते हुए आरोपी पकड़ा गया। औषधि निरीक्षक ब्रजराज सिंह और चंद्रकला ठाकुर के अनुसार उन्होंने हार्डवेयर लाइन, सुपेला निवासी अरविद साहू को कैरीस्पास कैप्सूल बेचते हुए पकड़ा।

आरोपी के पास से लगभग 27 हजार कीमत के लगभग 2200 कैप्सूल बरामद किए गए। कार्यवाही के दौरान बरामद दवाई का गुणवत्ता परीक्षण हेतु नमूना भी लिया गया। आरोपी दुर्ग-भिलाई में घूम घूम कर ग्राहक तलाशकर दवाइयां बेचता था। आरोपी ने बताया कि लोग इस दवा का सेवन नशे या मानसिक स्थिति को परवर्तित करने के लिए, मनः प्रभावी दवाई के रूप में करते हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने दवाइयों से संबंधित कोई भी दस्तावेज, ड्रग लाईसेंस या बिल पेश नहीं किया। जप्त दवाइयों को माननीय न्यायालय की अनुमति से अभिरक्षा में लेने के पश्चात अग्रिम विवेचना की जाएगी। कार्यवाही में प्रधान आरक्षक जावेद खान, मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक गौर सिंह राजपूत, कमलेश यादव तथा नमूना सहायक कामिनी माहेश्वरी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button