अमानवीयता प्रदर्शित करने पर धमतरी की कलेक्टर नम्रता गाँधी का निंदा प्रस्ताव पारित

कमिश्नर एवं कलेक्टर जवाब देवे. क्या किसी अधिकारी से निलंबन के पूर्व जवाब लेना भी उचित नहीं समझा???
धमतरी कलेक्टर के अमानवीयता प्रदर्शित करने पर निंदा प्रस्ताव पारित मुख्यमंत्री जी से कलेक्टर को 2 दिवस के अंतरगत नहीं हटाने पर संघ जा सकता है बेमियादी हड़ताल पर?
कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ द्वारा जारी पत्र मे लिखा गया है
छत्तीसगढ़
*निंदा प्रस्ताव *
विषय- हमारे साथी तहसीलदार श्री अनुज पटेल के निलंबन के विरुद्ध.
हमारे साथी श्री अनुज पटेल द्वारा अपने आँखों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु विधिवत अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन देकर अवकाश लिया गया एवं कलेक्टर धमतरी को दूरभाष द्वारा भी अवगत कराया गया था. इसके बाद भी असंवेदनशीलता की हदों को पार करते हुए, असंवेदनशील कलेक्टर धमतरी द्वारा श्री अनुज पटेल को निलंबित करने हेतु प्रस्ताव भेजा गया एवं बिना किसी नोटिस, बिना पक्ष सुने हमारे साथी को निलंबित कर दिया गया. पूरा कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ इस असंवेदनशील, अमानवीय, तानाशाही कृत्य करने वाली धमतरी कलेक्टर की घोर निंदा करता है.
#अनुज पटेल हम तुम्हारे साथ है