अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता से लौटने पर अमरनाथ का भव्य स्वागत

बिलासपुर। दुबई में आयोजित 21वीं एशियन अंडर-20 एथलेटिक्स प्रतियोगिता से लौटने पर छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के महासचिव अमरनाथ सिंह का बिलासपुर एयरपोर्ट में भव्य स्वागत किया गया। अमरनाथ इस प्रतियोगिता के लिए बनी इंडिया टीम के मैनेजर थे। उनके नेतृत्व में टीम ने खेल का प्रदर्शन किया।
21वीं एशियन अंडर-20 एथलेटिक्स प्रतियोगिता 24 से 27 अप्रैल को आयोजित हुई। छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के महासचिव व इंडियन एथलेटिक्स टीम के मैनेजर अमरनाथ सिंह भाग लिए। मंगलवार को वह दिल्ली से बिलासपुर आगमन हुआ। इस दौरान चकरभाटा एयरपोर्ट में बिलासपुर जिला के विभिन्न खेल संघों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। संघ के पदाधिकारियों को खुशी इस बात की है कि फेडरेशन ने इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी को नामित किया। यह बड़ी उपलब्धि है।
स्वागत के दौरान तैराकी, फुटबाल, मुक्केबाज़ी, शतरंज, हैंडबाल, बास्केटबाल, वालीबाल, खो -खो खेल संघ के खिलाड़ी व पदाधिकारियों में डा. अजय सिंह, हेमंत सिंह परिहार, टी रमेश बाबू, जीवन रजक, शंकर पांडेय, गोपी संतोष, आनंद कुमार, विकास, सी नवीन कुमार, बी अनिल कुमार, देवेंद्र यादव, श्रवण कुमार, दिनेश सिंह, पवन तिवारी, जुट राड्रिक्स, वाई नागू राव, लेस्टर स्मिथ, बीएस यादव, विनय सिंह, दिनेश सिंह ठाकुर, केश्रीनु, रवि पारिक, के श्रीनिवास, विक्रांत ककड़, दीपक साहू, विक्रम साहू आदि उपस्थित रहे।