Youtube से मालामाल हो रहे हैं लोग, 3 सालों में लोगों को दे दिए 21,000 करोड़ रुपये

नई दिल्ली : इस डिजिटल युग में लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग सिर्फ टाइमपास के लिए नहीं करते हैं। क्या आप जानते हैं कि कई ऐसे क्रिएटर्स हैं, जो इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए करोड़ों की कमाई भी करते हैं। ऐसा बताया जाता है कि कोरोना के बाद से ही वीडियो ऐप यूट्यूब ने जमकर लोगों की जेब भरी हैं। आपने कई बड़े या फिर छोटे क्रिएटर्स से ये सुना है कि वो यूट्यूब से काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं।
वर्तमान में यूट्यूब में खुद ये जानकारी दी है कि उसके माध्यम से लोगों की कितनी कमाई हो रही हैं। साथ ही इन आंकड़ों से ये भी पता चला है कि यूट्यूब भारतीयों की जेब भरने में कितना अहम रोल अदा करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले 3 साल में यूट्यूब ने भारत के एक्टर्स, क्रिएटर्स और मीडिया कंपनियों को तकरीबन 21,000 करोड़ रुपये दिए हैं। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि ये आंकड़े आने वाले समय में और भी ज्यादा बढ़ सकते हैं क्योंकि यूट्यूब इन क्रिएटर्स को देने के लिए करीब 850 करोड़ का इंवेस्टमेंट करने वाला है।
यूट्यूब के सीईओ ने ये कहा है कि उनके इंवेस्टमेंट से भारत के कंटेट क्रिएटर्स, मीडिया कंपनियों को आगे बढ़ने में और भी ज्यादा मदद मिल सकती हैं। इतना ही नहीं इसके कारण उनके करियर और बिजनेस के नए रास्ते खुल सकते हैं। इसकी सबसे खास बात ये हैं कि पिछले साल भारत में बने कंटेट को दूसरे देशों में करीब 45 अरब घंटों तक देखा जा चुका है। जिससे ये साफ हो गया है कि कैसे इंडियन यूट्यूबर्स देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी छाए हुए हैं।
यूट्यूब के सीईओ ने ये जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले साल भारत के 10 करोड़ से भी ज्यादा यूट्यूब चैनलों ने अपने कंटेट अपलोड किया है। इस लिस्ट में से 15,000 से ज्यादा ऐसे चैनल है, जिनके पास 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वर्तमान के समय में 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूब चैनल तेजी से आगे बढ़े हैं। आपको बता दें कि, खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी यूट्यूब चैनल पर 2.5 करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।