UPI से पेमेंट करने वाले हो जाएं सावधान! Fraud के इस नए तरीके से बचने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
UPI Fraud : भारत में इस समय हर कोई डिजिटल पेमेंट की ओर बढ़ रहा है। पेमेंट के लिए लोग ज्यादातर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। देश के कोने कोने में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। ठेले वाले से लेकर बड़ी-बड़ी दुकानों में भी UPI लोगों का पसंदीदा डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म बन गया है। इसी बीच अब UPI की सफलता के बाद अब इससे जुड़े फ्रॉड (UPI Fraud) भी सामने आ रहे हैं। यही कारण है कि अब एनपीसीआई ने इस पर लगाम लगाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
बता दें कि ये फ्रॉड ज्यादातर उन लोगों के साथ हो रहे हैं जिन्हें तकनीक के बारे कम जानकारी है। अगर आप भी इस तरह की धोखाधड़ी से बचना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को जरूर फॉलो करें।
फ्रॉड को ऐसे अंजाम देते है स्कैमर्स
दरअसल आज कल स्कैमर्स किसी ऐसे व्यक्ति को कॉल करके उनके परिवार वालों का नाम लेकर अपने जाल में फंसाकर उनके साथ ठगी को अंजाम देते हैं। एक उदाहरण के तौर पर, स्कैमर ने एक महिला को उसके पिता के एलआईसी के पैसे को महिला के गूगल पे के खाते ट्रांसफर करने को कहा।
उस व्यक्ति ने कहा कि वह गूगल पे (Google Pay) के जरिए 25 हजार की पेमेंट करेगा। इसके बाद महिला को 50 हजार रुपए के गलत ट्रांजेक्शन का मेसेज मिला। इसके बाद महिला को समझ आ गया कि वह शख्स उसके साथ धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहा है। जिसके बाद महिला सतर्क हो जाती है और अपने आप को इस फ्रॉड से बचाती है।
पेमेंट स्पूफ से भी लोगों को लगाते हैं चूना
ये तो रही कॉल की बात, लेकिन इसके अलावा अब कई ऐप्स के माध्यम से लोगों के साथ फ्रॉड हो रहा है। गूगल प्ले स्टोर पर कई फर्जी ऐप्स मौजूद हैं, जिन्हें डाउनलोड करने के बाद आपके अकाउंट से पैसे गायब हो जाएंगे। प्ले स्टोर पर उपलब्ध कुछ ऐप्स से लेनदेन की सफलता का स्क्रीनशॉट आसानी से बनाया जा सकता है। इसे पेमेंट स्पूफ (payment spoof) कहा जाता है, जिसकी मदद से स्कैमर्स लोगों को आसानी से अपने झांसे में ले लेते हैं।
इसके अलावा हिस्ट्री में क्लोजिंग बैलेंस बनाए रखने के लिए ट्रिक का भी इस्तेमाल करते हैं, ताकि किसी को भी धोखाधड़ी का शक न हो। इसके बाद स्कैमर्स को लेनदेन की सफलता का एक पृष्ठ मिलता है, जो बिल्कुल वास्तविक लेनदेन जैसा दिखता है। ये सब प्लान करके स्कैमर्स (Cyber Fraud) मासूम लोगों को चूना लगाते हैं।
इन स्टेप्स के जरिए खुद को बचाए धोखाधड़ी से
अगर आप खुद को ऐसे फ्रॉड से बचाना चाहते हैं तो ऑनलाइन पेमेंट करते समय आपका सतर्क रहना बेहद जरूरी है। आप कभी भी अपना UPI पिन, ओटीपी या पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें। किसी भी तरह के लिंक पर क्लिक करने से बचें। इसके अलावा अगर कोई आपके माता-पिता, भाई-बहन के नाम पर आपसे पैसे मांगता है तो उनसे बचकर रहें और इन बातों पर ध्यान न दें।