पुलिया निर्माण को लेकर दो भाजपा नेता आमने सामने,एक करा रहे थे पुलिया निर्माण, तो दूसरे ने दिया रुकवा देखिए वीडियो, जानिए पूरा मामला…

शैलेन्द्र चिटनवीस ..
कुनकुरी। जशपुर जिले के दुलदुला विकासखंड मे आज भाजपा के दो स्थानीय दिग्गज नेता आपस मे भिड़ गए।
नेताओं के आपस मे भिड़ने की जानकारी लेने पर मामला एक पुलिआ को लेकर सामने आया। कि बाढ़ राहत कोष से एक पुलिआ का निर्माण कार्य आरम्भ किया जा रहा है जो विकासखंड दुलदुला के ग्राम चरईडांड़ के राय टोली मे प्रस्तवित है। जब उक्त पुलिआ के निर्माण का कार्य आरम्भ किया जा रहा था। अचानक वहाँ भाजपा नेत्री व स्थानीय नेता उमा देवी सिंह पहुंची। और निर्माण कार्य को रुकवा दिया।
ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से पुलिआ की जरुरत रही है कोई निर्माण नहीं करवाया। जबकि लगातार मांग की जा रही थी। और अब जब यह बन रही है, इसे रोकना ठीक नहीं है।
जब हमने उमादेवी सिंह से संपर्क किया तो उनका कथन था कि बिना पंचयात के अनुमति से कार्य आरम्भ कर दिया गया था। जो मुझे अनुचित लगा, इसलिए इसका मैंने विरोध किया।
देखा जाय तो इस पूरे मामले मे ग्राम पंचायत की भूमिका संदिग्ध नज़र आ रही है।


